रोहित शर्मा के कोच ने उनके फ्यूचर को लेकर किया कंफर्म, कहा- वह इसके बाद संन्‍यास ले लेंगे

रोहित शर्मा के कोच ने उनके फ्यूचर को लेकर किया कंफर्म, कहा- वह इसके बाद संन्‍यास ले लेंगे
रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

सिडनी वनडे में रोहित ने नॉटआउट 121 रन की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्‍लेयर ऑफ द  सीरीज रहे. उन्‍होंने इस सीरीज में  101 की औसत और 85.59 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए. यह प्रदर्शन उन्‍हें 2027 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए काफी राहत देगा. दरअसल सीरीज के शुरुआत में वह लय में नहीं दिखे थे, जिसके बाद उन पर सवाल भी उठने लगे, मगर 
धीरे-धीरे लय में आए. 

वर्ल्‍ड कप की  तैयारी कर रहे हैं रोहित

लाड ने पीटीआई से कहा कि यह एक खास पल है. ऐसी बातें हो रही थीं कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और उन्हें क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्होंने पिछले दो मैचों में दो अच्छी पारिया खेलीं. पहले 75 (73) और अब 120 (121*) और दिखा दिया कि वह अभी भी एक टॉप क्‍लास खिलाड़ी हैं, जो देश के लिए योगदान देंगे. एकमात्र राज उनका आत्मविश्वास है. इसीलिए उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. वह 2027 वर्ल्‍ड कप खेलना चाहते हैं और उसके बाद ही संन्यास लेना चाहते हैं और वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. 

कोहली और रोहित अच्‍छे दोस्‍त

रोहित 38 साल के हैं और वर्ल्‍ड कप तक 40 साल के जाएंगे. उनसे पहले भी कई खिलाड़ी इस उम्र में इस बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. लाड ने रोहित और विराट कोहली के बीच मतभेद की अफवाहों को भी खारिज कर दिया. सिडनी में दोनों के 168 रनों की अटूट साझेदारी करके भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई. लाड ने आगे कहा कि विराट के बारे में बहुत सारी गलत बातें कही गईं. बहुत से लोग बहुत बुरी बातें कह रहे थे, लेकिन मैंने कहा था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं उन्हें 2027 का वर्ल्‍ड कप खेलते देखना चाहता हूं. कई लोगों ने कहा कि रोहित और विराट के बीच मनमुटाव है, लेकिन यह सच नहीं है. वे करीबी दोस्त हैं और देश के लिए खेलते हैं. अगर ऐसा होता तो यह साझेदारी और देश के लिए जीत ना होती. 

क्या विराट- रोहित खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब