टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट के जरिए सात से अधिक माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे में सिर्फ आठ रन ही बना सके तो कोहली खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में कोहली-रोहित को सलाह देते भारत के पूर्व राष्ट्रीय सेलेक्टर संजय जगादले ने कहा कि अगर उनको वनडे टीम में बने रहना है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए. वरना धोनी का जैसा आईपीएल मे हाल है ठीक उसी तरह उनके साथ भी हो जाएगा.
सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेलने का उनका फैसला काफी कठिन रहा होगा. वे दोनों सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार रहे हैं, लेकिन अगर आप नियमित रूप से नहीं खेलेंगे, तो उनमें जंग लग जाएगी, जैसा कि आईपीएल में धोनी के साथ हुआ था. ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के साथ भी ऐसा हो चुका है. कई क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद फिर किसी एक फॉर्मेट में पहले जैसा नहीं खेल पाते और ये काफी नैचुरल बात है.
संजय जगादले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर कम खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट की उपयोगिता को लेकर कहा,
50 ओवरों का क्रिकेट कम खेला जा रहा है और ऐसे में मैं चाहता हूं कि वो दोनों घरेलू क्रिकेट खेले. मैं नहीं जानता कि वो क्या सोच रहे हैं कि लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलने से उनको जरूर फायदा होगा. एक फॉर्मेट के लिए खुद को तैयार रखना काफी मुश्किल काम है.