विराट कोहली को लेकर रोहित के दोस्त अभिषेक नायर का विस्फोटक बयान, कहा - वो सिर्फ एक ही तरह से...

विराट कोहली को लेकर रोहित के दोस्त अभिषेक नायर का विस्फोटक बयान, कहा - वो सिर्फ एक ही तरह से...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली का पहले वनडे में नहीं गरजा बल्ला

अभिषेक नायर के कोहली को लेकर कही बड़ी बात

विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले वनडे में खामोश रहा. सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैटिंग करने उतरे कोहली खाता भी नहीं खोल सके और चलते बने. कोहली को लेकर अब रोहित शर्मा के खास दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने बड़ा बयान दिया. नायर का मानना है कि कोहली हर हाल में वापसी करेंगे और वो सिर्फ एक ही तरह से पैशन और अग्रेसन के साथ खेलते हैं.

जितना भी मैंने उनके साथ समय बिताया है. मैं बस इतना ही जानता हूं कि वो एक ही तरह के पैशन और अग्रेसन से खेलते हैं. वो खुद को बैक करते है. आउट साइड ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को लेकर काफी बातचीत हुई होगी और वह वापसी करेंगे. वह पुराने और विंटेज कोहली के रूप में जल्द नजर आएंगे. वो आजादी से खेलना चाहेंगे और नतीजा उनके हाथ में हैं. चाहे जो भी हो जाए उनको अपने प्रोसेस पर काफी अधिक भरोसा है.

2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं कोहली

विराट कोहली की बात करें तो अब वह भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते हैं. कोहली ने साल 2024 में टी20 से तो इसी साल आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं और साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ना चाहेंगे. लेकिन इसके लिए कोहली को टीम इंडिया में रहते हुए बाकी दो साल तक अपनी फॉर्म साबित करनी होगी.

शतकों का शतक नहीं लगा सकेंगे कोहली

36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. भारत के लिए वो 303 वनडे मैचों में14181 रन ठोक चुके हैं. कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81 शतक हैं और अब वह सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकेंगे. विराट कोहली अब टीम इंडिया को अधिक से अधिक मैच जिताना चाहेंगे.