IND vs AUS: शुभमन गिल ने तीन खिलाड़ियों पर मढ़ा भारत की हार का दोष, कहा- हमने भरपूर रन बनाए थे, मगर...

IND vs AUS: शुभमन गिल ने तीन खिलाड़ियों पर मढ़ा भारत की हार का दोष, कहा- हमने भरपूर रन बनाए थे, मगर...
टीम के साथ मैदान से बाहर आते शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हार मिली.

भारत ने मैथ्‍यू शॉर्ट को दो बार जीवनदान दिया.

भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे मैच में एडिलेड में दो विकेट की मिली हार से शुभमन गिल काफी निराश हैं और उन्‍होंने इस हार का दोष उन  तीन खिलाड़ियों पर मढ़ा, जिनकी वजह से भारत 265 रन का लक्ष्‍य देने के बावजूद जीत नहीं पाया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. ऑस्‍ट्रेलिया ने 265 रन का लक्ष्‍य 22 गेंद पहले आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने इसी के साथ एक मैच पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. 

कैच छूटने के बाद होती है मु‍श्किल 

गिल ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमने भरपूर रन बनाए थे. कुछ कैच छूटने के बाद यह आसान नहीं था. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, विकेट बेहतर होते गए. पहले मैच में टॉस ज्‍यादा अहम था, लेकिन इस बार उतना नहीं. दोनों टीमों ने लगभग 50 ओवर खेले. पहली पारी के पहले 10-15 ओवर के बाद विकेट अच्छी तरह जम गया. 

रोहित शर्मा की शानदार पारी


गिल (9) और विराट कोहली (0) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की 73 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 264/9 का स्कोर बनाया. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर के भी फिफ्टी लगाई और 61 रन बनाए. उनके अलावा अक्षर पटेल ने  44 रन बनाए. प्‍लेयर ऑफ द  मैच एडम जम्‍पा ने 10 ओवर में 60 रन पर चार विकेट लिए.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज गंवाई, गिल की टीम को दो विकेट से मिली हार