IND W vs AUS W: स्मृति मांधना ने रच दिया इतिहास, वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से ठोका सबसे तेज शतक, कोहली को पछाड़ा

IND W vs AUS W: स्मृति मांधना ने रच दिया इतिहास, वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से ठोका सबसे तेज शतक, कोहली को पछाड़ा
smriti mandhana

Story Highlights:

स्मृति मांधना ने भारत की ओर से विराट कोहली के 52 गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ा.

महिला क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड मेग लेनिंग के नाम है.

स्मृति मांधना ने भारत की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने यह कमाल किया. स्मृति मांधना ने 50 गेंद में 100 रन पूरे किए. भारतीय पुरुषों और महिलाओं में इससे पहले किसी ने इतना तेज शतक नहीं लगाया था. पुरुषों में विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड है जिन्होंने 52 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में शतक लगाया. भारतीय महिला क्रिकेट में इससे पहले भी मांधना के नाम ही सबसे तेज वनडे शतक था. उन्होंने 70 गेंद में आयरलैंड के खिलाफ ऐसा किया था.

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कैंसिल, टीम में जोश भरने को मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया

मांधना ने 63 गेंद में 125 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके व पांच छक्के लगाए. यह उनके वनडे करियर का 13वां शतक रहा. इससे वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बराबर आ गई. मांधना अब महिला क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में मेग लेनिंग से दो कदम दूर हैं जिनके नाम 15 शतक हैं. भारतीय बल्लेबाज ने साल 2025 में चौथी बार शतक लगाया. इससे उन्होंने एक साल में सर्वाधिक शतक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने पिछले साल चार वनडे शतक लगाए थे. साउथ अफ्रीका की तजनिम ब्रिट्स ने भी इस साल चार शतक लगाए हैं.

सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

 

खिलाड़ी गेंद खिलाफ साल
स्मृति मांधना 50 ऑस्ट्रेलिया 2025
विराट कोहली 52 ऑस्ट्रेलिया 2013
वीरेंद्र सहवाग 60 न्यूजीलैंड 2009
विराट कोहली 61 ऑस्ट्रेलिया 2013
मोहम्मद अजहरुद्दीन 62 न्यूजीलैंड 1988
केएल राहुल 62 नेदरलैंड्स 2023

मांधना ने और कौनसे रिकॉर्ड बनाए

 

मांधना ने करियर में दूसरी बार लगातार दो मैच में दो वनडे शतक लगाए हैं. इससे वह इंग्लैंड की टैम ब्यूमॉन्ट के बराबर आ गई. महिला क्रिकेट में किसी और बल्लेबाज ने इससे ज्यादा बार लगातार दो शतक नहीं लगाए हैं. वैसे लगातार सर्वाधिक मैचों में शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की एमी सदरवेट के नाम है जिन्होंने चार मैचों में ऐसा किया था.