टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कुछ खास नहीं रही. कोहली बिना खाता खोले पहले वनडे में चलते बने तो उनके भविष्य पर भी सवाल खड़े होने लगे. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होना है तो विराट कोहली धोनी को पछाड़ना चाहेंगे. इसके लिए कोहली को सिर्फ 19 रन और बनाने होंगे.
एडिलेड में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली का बल्ला एडिलेड के मैदान में सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट और टी20 में भी गरजा. टेस्ट क्रिकेट में कोहली इस मैदान पर पांच मैचों में तीन शतक से 527 रन बना चुके हैं तो तीन टी20 मैचों में लगातार तीन बार फिफ्टी प्लस स्कोर जड़ते हुए 204 रन बनाए हैं. इस तरह एडिलेड का मैदान कोहली के फरवरेट मैदानों में से एक है.
एडिलेड में पिछली बार कब खेले थे कोहली ?
एडिलेड के मैदान में पिछली बार विराट कोहली जब वनडे मैच खेलने उतरे थे तो वह कप्तान थे. कोहली ने बतौर कप्तान 112 गेंद में 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली इसी फॉर्म को जारी रखते हुए एडिलेड के मैदान में एक बार फिर से टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-