टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के संन्यास की चर्चा तेज हो चली है. कोहली ने एडिलेड में शून्य पर आउट होने के बाद ग्लव्स दिखाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. जो ताली बजाकर कोहली के आउट होने पर भी उनको सम्मान से विदाई दे रहे थे. क्योंकि कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा है और इसके बाद शायद ही वह इन मैदाओं में खेलते नजर आए. अब कोहली के ग्लव्स दिखाने से उनके रिटायरमेंट की हवा उड़ने लगी तो भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली के ऐसा करने का प्रमुख कारण बताया.
नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है, वहां पर तमाम भारतीय फैंस थे, ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी थे और जब खिलाड़ी आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाता है तो अधिकतर वहां पर जो फैंस नजर आते हैं वो मेंबर होते हैं, जो कि पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स वगैरा होते है, इसलिए कोहली जब आउट होकर जा रहे थे तो सभी ने खड़े होकर उनका सम्मान किया तो कोहली ने भी उनके सम्मान ने ग्लव्स उठाकर एकनॉलेजमेंट किया. बाकि और कुछ नहीं है, शत प्रतिशत कोहली सिडनी वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे.
शून्य से आगे नहीं बढ़े विराट
वहीं विराट कोहली लगातार शून्य पर दूसरे मैच में आउट हुए तो सोशल मीडिया मे उनके संन्यास की चर्चा तेज हो चली. सभी फैंस कोहली से वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की मांग करने लगे. जबकि कोहली ने शून्य पर आउट होने के बाद फैंस की तरफ ग्लव्स दिखाएं तो सभी को लगा कि वो इस सीरीज के बाद वनडे से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
विराट कोहली कब लेंगे संन्यास ?
36 साल के हो चुके विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते हैं. कोहली ने साल 2024 में टी20 से तो इसी साल आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ना चाहेंगे. लेकिन इसके लिए कोहली को टीम इंडिया में रहते हुए बाकी दो साल तक अपनी फॉर्म साबित करनी होगी.