IND ODI Squad: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को रनों की बारिश के बाद भी इस वजह से भारतीय वनडे स्क्वॉड में नहीं मिली जगह

IND ODI Squad: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को रनों की बारिश के बाद भी इस वजह से भारतीय वनडे स्क्वॉड में नहीं मिली जगह
abhishek sharma tilak varma

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 4 अक्टूबर को हुआ.

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की वनडे टीम चुनी गई.

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा दोनों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.

IND Squad vs AUS: भारतीय वनडे टीम से ये 6 बड़े खिलाड़ी बाहर, जानिए क्यों

अगरकर ने अभिषेक और तिलक को नहीं लेने के सवाल पर कहा कि अभी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे. इनके अलावा यशस्वी जायसवाल भी है. फिर 15 सदस्यीय टीम ही चुनी गई तो उन दोनों के लिए जगह नहीं बन पाई. पिछले छह महीनों में अभिषेक और तिलक दोनों ने अपने टी20 खेल से कमाल किया है. भारत की एशिया कप 2025 जीत में भी इन दोनों का अहम योगदान रहा था.

अगरकर ने अभिषेक-तिलक को नहीं लेने पर क्या कहा

 

अगरकर ने माना कि भारत के पास काफी टैलेंट है और सबको एक टीम में ले पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

India squad for australia: टीम इंडिया में 5 बदलाव, दो नए चेहरे आए, जानिए कौन