श्रेयस अय्यर ने एडिलेड वनडे में 61 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया जीत नहीं सकी. ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में हार के बाद श्रेयस अय्यर से जब रेड बॉल क्रिकेट छड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी पीठ में समस्या है और इसके चलते मैं लगातार दो दिन फील्डिंग नहीं कर सकता, यही कारण है कि मैंने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?
श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदारी से वैसे ही बाहर चल रहे हैं. उन्होंने रेड बॉल से दूरी बनाने पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मैं रेड बॉल में आया तो मुझे पता चला कि ये जब भी मैं थोड़े ओवर्स से ज्यादा फील्डिंग करता हूं तो ग्राउंड में जो मेरी इंटेंसिटी होती है वो गिर जाती है और इंटरनेशनल लेवल पर बने रहने के लिए आपको इंटेंसिटी मेंटेन करना पड़ता है. इसलिए मुझे पता चल गया था तो उस हिसाब से मैंने वो ब्रेक लेने का फैसला किया और मैसेज कन्वे किया. लेकिन वनडे क्रिकेट में पता है कि एक दिन फील्डिंग करने के बाद अगले दिन रेस्ट है तो आराम से रिकवर कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर भारत के लिए कितने रेड बॉल मैच खेले ?
श्रेयस अय्यर की बात करें तो इस समय वह भी भारत के लिए सिर्फ वक वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 सीजन मे पंजाब किंग्स को फाइनल तक लेकर जाने वाले अय्यर अभी तक टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. जबकि टेस्ट क्रिकेट से तो अय्यर साल 2024 से बाहर चल रहे हैं. अभी तक अय्यर भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 811 रन, 72 वनडे में 2917 रन और 51 टी20 मैचों में 1104 रन बना चुके हैं.