साल 2024 बना धुरंधर क्रिकेटर्स के संन्यास का साल, 5 देशों के इन आठ खिलाड़ियों ने छोड़ा टेस्ट क्रिकेट
साल 2024 में बड़ी संख्या में देश और विदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है. इनमें बड़ी संख्या टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सितारे शामिल हैं.
भारतीय धुरंधर क्रिकेटर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया. उन्होंने 537 विकेट टेस्ट फॉर्मेट में लिए.
साल 2024 अश्विन ही नहीं कई बड़े क्रिकेटर्स के लिए इंटरनेशनल स्तर पर आखिरी साबित हुआ है. पांच देशों के आठ स्टार खिलाड़ियों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा है.
जेम्स एंडरसन ने भी साल 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया. वे केवल टेस्ट फॉर्मेट खेल रहे थे. लेकिन जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले के बाद रिटायर हो गए. उन्होंने 188 टेस्ट और 704 विकेट लिए.
इंग्लैंड के बैटिंग ऑलराउंडर मोईन अली ने भी साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने 68 टेस्ट खेले और 3094 रन बनाने के साथ ही 204 विकेट लिए थे. वे आखिरी बार जून 2024 में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे.
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भी साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा. उनका आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट था. उन्होंने 112 टेस्ट में 8786 रन बनाए. उनके बल्ले से 26 शतक आए. वे आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने भी साल 2024 में रिटायरमेंट लिया. उनका आखिरी मुकाबला फरवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. उन्होंने 64 टेस्ट खेले और 260 विकेट लिए. वे मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं.
न्यूजीलैंड के स्टार टिम साउदी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया. अभी यह तय नहीं है कि वे वनडे-टी20 खेलेंगे या नहीं. उन्होंने 107 टेस्ट खेले और 391 विकेट के साथ ही 2245 रन भी बनाए. वे न्यूजीलैंड के कप्तान रहे हैं.
भारत के धमाकेदार खिलाड़ी शिखर धवन ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा. उन्होंने 34 टेस्ट में 2315, 167 वनडे में 6793 और 68 टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाए. वे 2022 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.
वेस्ट इंडीज के तूफानी गेंदबाज शेनन गैब्रियल ने साल 2024 में संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने 59 टेस्ट खेले जिनमें 166 विकेट चटकाए.