Who Is Beau Webster : कौन हैं ब्यू वेबस्टर? जो सिडनी में डेब्यू से पहले कर चुका है गैरी सोबर्स की बराबरी, 6 फीट 7 इंच लंबे खिलाड़ी ने बढ़ाई भारत की टेंशन
Who Is Beau Webster : ब्यू वेबस्टर सफेद गेंद के भी माहिर खिलाडी हैं और उनके नाम 54 घरेलू लिस्ट-ए मैचों में 31.35 की औसत से 1317 रन दर्ज हैं, जबकि 93 टी20 मैच में कुल 1700 रन दर्ज हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाना है और इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान उनके कप्तान पैट कमिंस ने किया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा फैसला किया और सिडनी टेस्ट मैच से मिचेल मार्श को बाहर कर दिया है. जबकि मिचेल मार्श की जगह धाकड़ ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया है. ऐसे में जानते हैं कि कौन है ब्यू वेबस्टर जिसने भारत की डेब्यू से पहले टेंशन बढ़ा दी है.

ब्यू वेबस्टर अब औस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 900 से अधिक रन बनाने और 30 या उससे अधिक विकेट चटकाने के मामले में सर गैरी सोबर्स की बराबरी भी कर चुके हैं. 6 फीट 7 इंच (201 सेमी) के लंबे कद के साथ ब्यू वेबस्टर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना अहम प्रभाव छोड़ सकते हैं.

ब्यू वेबस्टर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और उनका जन्म 1 दिसंबर 1993 को होबार्ट, तस्मानिया में हुआ था. तास्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए
ब्यू वेबस्टर के नाम 93 फर्स्ट क्लास मैच में 37.83 की औसत से 12 शतकों और 24 अर्धशतकों के साथ 5297 रन हैं जबकि 37 की औसत से 148 विकेट भी लिए हैं.

वहीं ब्यू वेबस्टर सफेद गेंद के भी माहिर खिलाडी हैं और उनके नाम 54 घरेलू लिस्ट-ए मैचों में 31.35 की औसत से 1317 रन दर्ज हैं, जबकि 93 टी20 मैच में उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक सहित कुल 1700 रन दर्ज हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में लिस्ट-ए में उनके नाम 121 विकेट और टी20 में 78 विकेट शामिल हैं.

31 साल के हो चुके ब्यू वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने में काफी अधिक इंतजार करना पड़ा. अभी तक भारत के खिलाफ खेलने वाले मिचेल मार्श पिछले चार टेस्ट मैचों में बल्ले से सिर्फ 73 रन और गेंदबाजी में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके. यही कारण है की उनकी जगह अब ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया.

वहीं सिडनी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड.