कौन हैं जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली इंग्लिश कमेंटेटर? भारत से है खास कनेक्‍शन

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और कमेंटेटर इसा गुहा ने गाबा टेस्‍ट के बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर नस्‍लीय कमेंट दिया. गुहा ने भारतीय स्‍टार को प्राइमेट्स कहा.

SportsTak

SportsTak

इसा गुहा
1/7

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और कमेंटेटर इसा गुहा ने गाबा टेस्‍ट के बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर नस्‍लीय कमेंट दिया. गुहा ने भारतीय स्‍टार को प्राइमेट्स कहा. ये घटना गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में हुई. तब इशा और ब्रेट ली साथ में कमेंट्री कर रहे थे.

इसा गुहा
2/7

बुमराह पर नस्‍लीय टिप्‍पणी के चलते विवाद खड़ा हो गया. उन्‍हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्‍होंने माफी मांगी. उन्‍होंने कहा कि बुमराह MVP हैं. यानि मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट (प्राइमेट शब्द का मतलब नरवानर होता है. स्तनधारी प्राणियों के विकास के क्रम में एक दौर प्राइमेट्स का रहा). वो भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा काम करते हैं और इस टेस्ट मैच को लेकर सारा फोकस उनपर क्यों है. 

इसा गुहा
3/7

बुमराह पर विवादित कमेंट करके चर्चा में आईं गुहा का कनेक्‍शन भारत से हैं. वो भारतीय मूल की हैं. गुहा का संबंध कोलकाता से हैं. 

इसा गुहा
4/7

उनके माता पिता कोलकाता से है. 1970 में वो ब्रिटेन में बस गए थे. इसा गुहा ने इंग्‍लैंड में भाई के साथ क्रिकेट के बारे में सीखा और क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा.

इसा गुहा
5/7

13 साल की उम्र में गुहा को डवलपमेंट इंग्‍लैंड की टीम में चुना गया. जिसके बाद उनके नए सफर की शुरुआत हुई. उन्‍होंने 2002 में 17 साल की उम्र में भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड के लिए डेब्‍यू किया था.

इसा गुहा
6/7

गुहा इंग्‍लैंड के लिए खेलने वाली पहली भारतीय मूल की महिला क्रिकेटर बनी थीं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई. कई रिकॉर्ड्स तोड़े.

इसा गुहा
7/7

उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए 8 टेस्‍ट 83 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. 8 टेस्‍ट में उन्‍होंने 29 विकेट , 83 वनडे में 101 विकेट  और 22 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए.