IND vs AUS: ट्रेविस हेड से भिड़े मोहम्मद सिराज तो फैंस ने भारतीय गेंदबाज को जमकर चिढ़ाया, गावस्कर ने कहा- पंगा लोगे तो...

IND vs AUS: ट्रेविस हेड से भिड़े मोहम्मद सिराज तो फैंस ने भारतीय गेंदबाज को जमकर चिढ़ाया, गावस्कर ने कहा- पंगा लोगे तो...
ट्रेविस हेड को मैदान से बाहर भेजते मोहम्मद सिराज

Highlights:

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच भिड़ंत हो गई

सिराज ने हेड को आक्रामक अंदाज में मैदान से बाहर भेजा

सिराज को लोकल फैंस ने काफी ट्रोल किया

एडिलेड स्टेडियम में बैठे फैंस ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उस वक्त बुरी तरह चिढ़ाना शुरू कर दिया जब सिराज ने शतकवीर ट्रेविस हेड को आक्रामक अंदाज में सेंड ऑफ दिया. ट्रेविस हेड की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच पाई. ऐसे में मोहम्मद सिराज को विकेट नहीं मिल पा रहे थे और वो शुरुआत से ही काफी ज्यादा गुस्से में थे. ऐसे में सिराज ने हेड को धीमी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया और तब जाकर उन्हें विकेट मिला. 

हेड और सिराज के बीच हुई भिड़ंत

82वें ओवर में हेड ने सिराज की गेंद पर चौका मारा. लेकिन तभी अगली गेंद पर सिराज ने धीमी फुल टॉस डाली जिसे हेड खेलने से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए. ऐसे में सिराज ने हेड से सीधे मैदान से बाहर जाने को कहा और वो भी गुस्से में. ये सब देख हेड भी गुस्सा हो गए और उन्होंने भी सिराज का जवाब दिया. लेकिन इस बीच एडिलेड के दर्शकों ने सिराज को नहीं छोड़ा और सभी इस भारतीय गेंदबाज को चिढ़ाने लगे. 

बता दें कि हेड जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब उन्होंने बल्ले उठा फैंस का धन्यवाद किया. ऐसे में एडिलेड फैंस ने भी अपनी सीट से उठकर उनके लिए ताली बजाई. लेकिन इसके बाद सिराज के लिए फील्डिंग करना मुश्किल हो गया. क्योंकि सिराज जब जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, लोकल फैंस उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे थे. 

गावस्कर का भी बयान वायरल

बता दें कि इस मुद्दे पर अब सुनील गावस्कर ने भी अपनी बात रखी है. भारतीय लेजेंड ने कहा है कि, अगर वो लोकल फेवरेट को इस अंदाज में मैदान से बाहर भेजेंगे वो भी शतक ठोकने के बाद तो आपको भी कुछ न कुछ जरूर मिलेगा. बता दें कि फैंस ने जैसे ही सिराज को चिढ़ाया वो और ज्यादा गुस्सा हो गए और अगले ओवर में उन्होंने कुल 11 रन लुटाए.

बता दें कि ऑस्ट्रलिया की पहली पारी 337 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन मैक्स्विनी ने 39, मार्नस लाबुशेन ने 64 और ट्रेविस हेड ने 141 गेंद पर 140 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और 4 छक्के लगाए.

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के धूमधड़ाके से ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, 157 रन की ली बढ़त, पुरानी गेंद से फीकी बॉलिंग भारत को पड़ी भारी

Siraj, IND vs AUS : पहले लाबुशेन की तरफ फेंकी गेंद फिर ट्रेविस हेड को बोल्ड करके सिराज ने लिया पंगा, बीच मैदान अंपायर ने दी वॉर्निंग, अब नहीं सुधरे तो लग सकता है बैन