Siraj, IND vs AUS : पहले लाबुशेन की तरफ फेंकी गेंद फिर ट्रेविस हेड को बोल्ड करके सिराज ने लिया पंगा, बीच मैदान अंपायर ने दी वॉर्निंग, अब नहीं सुधरे तो लग सकता है बैन

Siraj, IND vs AUS : पहले लाबुशेन की तरफ फेंकी गेंद फिर ट्रेविस हेड को बोल्ड करके सिराज ने लिया पंगा, बीच मैदान अंपायर ने दी वॉर्निंग, अब नहीं सुधरे तो लग सकता है बैन
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड

Highlights:

Siraj, IND vs AUS : सिराज पर लग सकता है बैन

Siraj, IND vs AUS : लाबुशेन की तरफ फेंकी गेंद

Siraj, IND vs AUS : ट्रेविस हेड से भी लिया पंगा

Siraj, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज काफी चर्चा में रहे. सिराज ने पहले दिन जहां मार्नस लाबुशेन की तरफ गेंद फेंकी. वहीं उसके बाद दूसरे दिन भी वह काफी गर्मजोशी से भरे नजर आए और ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते ही उनसे भी पंगा ले लिया. जिससे सिराज को लाइव मैच के दौरान ही मैदान में अंपायर ने वॉर्निंग दी. अब सिराज अगर ऐसी ही गलतियां करते रहे तो उन पर बैन भी लग सकता है. 

लाबुशेन की तरफ फेंकी गेंद  


दरअसल, पहले दिन पारी के 25वें ओवर में सिराज रनअप लेकर लाबुशेन को गेंद फेंकने के लिए बढ़ रहे थे. इस बीच लाबुशेन को स्क्रीन पर कुछ दिक्कत हुई तो वह अपने स्टांस से हट गए. इस पर सिराज ने रनअप लेने के बाद उनकी तरफ गेंद फेंक दी. सिराज की इस हरकत का वीडियो भी काफी वायरल हुआ. 

सिराज ने हेड से लिया पंगा 


अब दूसरे दिन ट्रेविस हेड शतक जड़ने के बाद शानदार अंदाज में खेल रहे थे. तभी पारी के  82वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले सिराज ने उनको लो फुलटॉस यॉर्कर के साथ चकमा दिया. जिससे हेड (140 रन) चौथी गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन उनको आउट करते ही सिराज अपना आप खो बैठे और उन्होंने हेड को आंख दिखाई तो दोनों खिलाड़ियों में काफी कहासुनी हो गई. सिराज का यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

सिराज को अंपायर ने दी वॉर्निंग

 
सिराज इस तरह मैच में अभी तक दो बड़ी गलतियां कर चुके हैं. हेड के साथ पंगा होने के बाद मैदानी अंपायर ने भी सिराज को वॉर्निंग देते हुए उनसे काफी देर तक बातचीत की. इस तरह सिराज को अगर एडिलेड टेस्ट मैच के बाद बैन से बचना है तो अपनी भावनाओं पर काबू पाना होगा. अन्यथा तीसरे टेस्ट मैच से वह बाहर भी हो सकते हैं. 

सिराज किस नियम के दोषी पाए जा सकते हैं ?

 

सिराज को आईसीसी नियम के अनुसार उन्हें 2.9 के उल्‍ल्‍ंघन का दोषी माना जा सकता है. जिसमें किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्‍टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या उसके पास किसी इंटरनेशनल मैच में अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद या कोई क्रिकेट उपकरण फेंकने या अन्य तरह की तमाम घटनाओं से जुड़ा हुआ है. अब मैच के बाद देखा जाएगा कि सिराज ने हरकतें जानबूझकर की है या फिर कोई और वजह है. 

ये भी पढ़ें :- 

टॉस के लिए देर से आने पर कप्तान को मिली कड़ी सजा, अंपायर हुए परेशान और नहीं निकला मैच का रिजल्ट, वेस्टइंडीज की धरती पर ये क्या हुआ?=

Exclusive: क्या भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- ये बल्लेबाज सबसे अलग, बस दूसरे दिन...