Travis Head, IND vs AUS : शतकवीर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज का गुस्सा आया बाहर! पहले दिखाई आंख फिर जमकर हुई बहसबाजी, VIDEO

Travis Head, IND vs AUS : शतकवीर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज का गुस्सा आया बाहर! पहले दिखाई आंख फिर जमकर हुई बहसबाजी, VIDEO
ट्रेविस हेड और सिराज

Highlights:

Travis Head, IND vs AUS : ट्रेविस हेड को सिराज ने किया बोल्ड

Travis Head, IND vs AUS : सिराज का गुस्सा आया बाहर

Travis Head, IND vs AUS : हेड और सिराज में हुई बहस

Travis Head, IND vs AUS : एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया के सामने एक बार फिर से ट्रेविस हेड पहाड़ की तरह खड़े हो गए. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में शतक जड़कर अरबों भारतीय फैंस का सपना तोड़ने वाले हेड कई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखों को सुहाते नहीं है. लेकिन हेड का बल्ला हेमशा से भारत के सामने गरजता आया है. इस कड़ी में एडीलेड के मैदान में हेड ने जब शतक जमाया और उसके बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तो सिराज का गुस्सा उनको क्लीन बोल्ड करने के बाद बाहर आ गया. जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई और इसका वीडियो सामने आया है. 


सिराज और हेड में हुई जमकर बहस 

दरअसल, 111 गेंदों में ट्रेविस हेड ने जहां पिंक बॉल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका, वहीं उनके करियर में पिंक बॉल वाले मैच में लगाया गया ये तीसरा शतक था. हेड जब 140 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी पारी के 82वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले सिराज ने उनको लो फुलटॉस यॉर्कर के साथ चकमा दिया. जिससे हेड चौथी गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए पर उनको आउट करते ही सिराज अपना आप खो बैठे और उन्होंने हेड को आंख दिखाई तो दोनों खिलाड़ियों में काफी कहासुनी हो गई. सिराज का यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

ऑस्ट्रेलिया ने 152 रनों की हासिल कर ली थी बढ़त 


वहीं मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के से 140 रन बनाए. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 रन की पारी मार्नस लाबुशेन ने खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक आठ विकेट पर 332 रन बना लिए थे और उसने पहली पारी में 152 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत के लिए चार विकेट बुमराह तो दो विकेट सिराज ले चुके थे. जबकि टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन ही बना सकित थी. 

ये भी पढ़ें :- 

टॉस के लिए देर से आने पर कप्तान को मिली कड़ी सजा, अंपायर हुए परेशान और नहीं निकला मैच का रिजल्ट, वेस्टइंडीज की धरती पर ये क्या हुआ?

Exclusive: क्या भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- ये बल्लेबाज सबसे अलग, बस दूसरे दिन...