IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में जब तक क्रीज पर मिचेल मार्श टिके रहे. तब तक कोई न कोई घटना घटती रही.मिचेल मार्श जब आउट लग रहे थे तो उनको नॉट आउट दिया गया. इस पर विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए. इसके बाद मिचेल मार्श जब नॉट आउट थे तो ऋषभ पंत की जोरदार अपील सुनकर वह पवेलियन की तरफ चलने लगे और मैदानी अंपायर ने उनको आउट करार दे दिया गया. जिससे मार्श बिना आउट हुए ही मैदान से बाहर चले गए और उन्होंने रिव्यू तक नहीं लिया.
बिना आउट हुए मार्श चले गए मैदान से बाहर
दरअसल, पारी के 58वें ओवर में अश्विन के सामने संदेश की स्थिति में नॉटआउट रहने के बाद मिचेल मार्श क्रीज पर ज्यादा स्थिर नजर नहीं आ रहे थे. 58वें ओवर के बाद 64वें ओवर में अश्विन जब फिर से गेंदबाजी करने आए तो उनकी बाहर जाती गेंद को मार्श भांप नहीं सके. पिंक बॉल मार्श के बल्ले के काफी करीब से निकली और पंत ने जोरदार अपील की. इस पर मैदानी अंपायर ने आउट दिया तो मार्श ने रिव्यू भी नहीं लिया और मैदान से बाहर चले गए.
ट्रेविस हेड ने ठोका शतक
जबकि अश्विन की गेंद को जब बाद में चेक किया गया तो पता लगा कि गेंद ने मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लिया था. जिससे वह बिना आउट हुए ही मैदान से बाहर चले गए और ऑस्ट्रेलिया को 208 के स्कोर पार पांचवा झटका लगा. जिससे मार्श 26 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने. हालांकि ट्रेविस हेड ने क्रीज पर पैर जमाए और शानदार शतक ठोका. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.
ये भी पढ़ें :-