टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में हार की तरफ बढ़ रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 5 विकेट गंवा कुल 128 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे हैं. भारतीय टीम पहली पारी में ही बैकफुट पर थी जब टीम 180 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को अटैक किया और स्कोरबोर्ड पर कुल 337 रन टांगे. हेड के शतक की बदौलत ये मुमकिन हो पाया. लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम ने तीन बड़ी गलतियां की जिससे भारत हार की कगार पर आ चुका है.
ट्रेविस हेड पर नहीं बनाया दबाव
ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को अटैक किया लेकिन इस दौरान कोई भी उन्हें तंग नहीं कर पा रहा था. भारतीय गेंदबाज हेड के खिलाफ बाउंसर्स डाल सकते थे लेकिन किसी भी उन्हें परेशान करने की कोशिश नहीं की. इसके अलावा शॉर्ट गेंदों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया. इसका नतीजा ये हुआ कि पहले की तरह हेड ने एक बार फिर भारत के खिलाफ शतक ठोक दिया.
हर्षित राणा नहीं कर पाए कमाल
जसप्रीत बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने उन्हें संभलकर खेलना शुरू किया और दूसरे गेंदबाजों को टारगेट किया. इसमें इन बल्लेबाजों ने हर्षित राणा पर हमला बोला. हर्षित राणा अपनी गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर नहीं ढकेल पाए. हर्षित राणा ने 16 ओवरों में बिना कोई विकेट के 86 रन लुटाए.
दबाव नहीं झेल पाई टीम इंडिया
मार्नस लाबुशेन और नाथन मैक्स्विनी ने दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों को जल्दी विकेट नहीं दिया और क्रीज पर बने रहे. दोनों ने अपनी डिफेंस से भारतीय टीम पर दबाव बनाना जारी रखा. यहां टीम अगर इन दोनों की साझेदारी को जल्दी तोड़ देती तो ऐसा हो सकता था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को और जल्दी आउट कर देता. क्योंकि अंत में फिर हेड भी सेट हो गए और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ता गया.
मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड के 140 रन टीम इंडिया पर भारी पड़े. इस बल्लेबाज ने 141 गेंदों पर ये पारी खेली. हेड ने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सिर्फ 24 और 7 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल ने 28 रन बनाए. विराट कोहली 11 रन पर चलते बने जबकि रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवा 128 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें