IND vs AUS, Akashdeep Six : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में जारी है. इस मैच के चौथे दिन अंत में जसप्रीत बुमराह और आकशदीप ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया. जिससे टीम इंडिया ने 246 रन बनाकर न सिर्फ फॉलोऑन बचाया. बल्कि पारी से मिलने वाली हार को भी टाल दिया. इस बीच आकाशदीप ने चौके से जहां फॉलोऑन को बचाया. वहीं कमिंस की गेंद पर गाबा के मैदान में गगनचुंबी छक्का लगाया. जिस पर विराट कोहली का रिएक्शन देखते ही बन रहा है और वह पूरी तरह से चौंक गए.
आकाशदीप ने लगाया झन्नाटेदार सिक्स
दरअसल, टीम इंडिया के पहली पारी में 213 रन पर नौ विकेट गिर चुके थे. इसके बाद आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकशदीप ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. आकशदीप ने पारी के 75वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस की गेंद पर पहले चौका जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया. इसके बाद उन्होंने कमिंस की गेंद पर विराट कोहली के बल्ले से झन्नाटेदार छक्का लगाया तो ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्म और कोहली दोनों हैरान रह गए. आकशदीप के शॉट पर कोहली और रोहित का यही रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.
आकाशदीप और बुमराह का धमाल
आकाशदीप के सिक्स लगाने के बाद कमिंस ने एक डॉट गेंद फेंकी. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने रोशनी चेक की और बैड लाइट के चलते मैच को रोक दिया गया. हालांकि इसके अगले ही मिनत में फिर चौथे दिन के स्टंप्स का ऐलान कर दिया. जिससे जसप्रीत बुमराह 27 गेंद में एक छक्के से 10 रन और आकाशदीप 31 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों के बीच दसवें विकेट के लिए 39 रनों की अजय साझेदारी हुई. जिससे भारत ने फॉलोऑन टालने से पारी की हार को बचा लिया.
ये भी पढ़ें