ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने गौतम गंभीर के जिस चहेते के चक्कर में लिया संन्यास, उसने उन्हें बताया अपना 'मेंटोर', फैंस बोले - तुम्हारी वजह से...

ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने गौतम गंभीर के जिस चहेते के चक्कर में लिया संन्यास, उसने उन्हें बताया अपना 'मेंटोर', फैंस बोले - तुम्हारी वजह से...
अश्विन और गौतम गंभीर

Highlights:

Ashwin Retirement : अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान

Ashwin Retirement : गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने समाप्त किया करियर

Ashwin Retirement : अश्विन को वाशिंगटन सुंदर ने बताया हीरो

Ashwin Retirement : भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने 14 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए अब संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया और अब वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर भारत लौट आएंगे. ऐसे में अश्विन ने गौतम गंभीर के जिस चहेते खिलाड़ी की वजह से अचानक संन्यास लेने का मन बनाया. टीम इंडिया में शामिल उसी खिलाड़ी ने अश्विन को अपने जीवन का हीरो बताया. जिनका ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इस पर फैंस ने भी उनके मजे लिए.  

अश्विन के स्थान पर कौन बना गंभीर का फेवरेट ?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ही नहीं बल्कि इससे पहले ही शायद अश्विन को साइड लाइन करने के संकेत मिलने लगे थे. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद एक बड़ा कदम उठाया. गंभीर ने टेस्ट टीम इंडिया में एक अतिरिक्त खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को जोड़ा, जो अश्विन के ही घरेलू राज्य तमिलनाडु से आते हैं. सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद बीच सीरीज में आए और उनको सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. हालांकि न्यूजीलैंड के सामने घरेलू सरजमीं पर अश्विन, जडेजा और सुंदर के रूप में तीनों स्पिनर प्लेइंग इलेवन में खेले. 

ऑस्ट्रेलिया में हुआ बड़ा बदलाव 


अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज के तीनो टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला किया. गौतम गंभीर वाले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. जबकि जडेजा भी जगह नहीं बना सके और सुंदर को मौका दिया. अश्विन को शायद ऑस्ट्रेलिया में यही बात रास नहीं आई और फिर दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा ने उनको मनाया. एडिलेड के बाद लेकिन जब गाबा टेस्ट मैच से फिर वह बाहर बैठे तो अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. 

 


अश्विन के संन्यास पर गंभीर के फेवरेट नजर आने वाले सुंदर ने सोशल मीडिया में उनके लिए लिखा, 

एश एना आप मेरे लिए हमेशा एक टीममेट से ज्यादा रहे हैं. आप मेरी प्रेरणा और मेंटोर रहे हैं. इस गेम के सच्चे चैंपियन आप हैं. आपके साथ मैदान में खेलना और ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात है. आपके साथ टीम में और विरोधी टीम में शामिल होकर बिताया गया हल एक पल मेरे लिए काफी स्पेशल है. आप अब आगे जो भी करेंगे, उसके लिए मेरी तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!


वाशिंगटन सुंदर के इसी पोस्ट पर अब फैंस ने उनको ट्रोल करना शेयर कर दिया है और एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारी वजह से उसका मूड ऑफ हुआ और उसने संन्यास ले लिया. 


 

 

ये भी पढ़ें :- 

गाबा में संन्यास से पहले अकेले पड़े अश्विन, विराट कोहली को गले लगाकर फूट-फूट रोए, ड्रेसिंग रूम का Video हुआ वायरल

Ashwin Retirement : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर संन्यास लेने के बाद एक भी मिनट टीम इंडिया के साथ नहीं रुकेंगे अश्विन, रोहित शर्मा ने कहा - अब वो वापस...