IND vs AUS: नीतीश रेड्डी के शतक के बीच ऑस्ट्रेलिया नए संकट में फंसा, तूफानी खिलाड़ी को लगी चोट, स्कॉट बॉलैंड ने किया खुलासा

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी के शतक के बीच ऑस्ट्रेलिया नए संकट में फंसा, तूफानी खिलाड़ी को लगी चोट, स्कॉट बॉलैंड ने किया खुलासा
स्कॉट बॉलैंड

Highlights:

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने स्कोर नौ विकेट पर 358 रन बना लिए.

मिचेल स्टार्क भारत की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके.

भारत की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने अभी तक 25 ओवर डाले हैं और इनमें 86 रन खर्च किए.

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन काफी खराब गुजरा. नीतीश रेड्डी के शतक और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक ने भारतीय टीम को मुकाबले में वापसी करा दी. इससे मेजबान टीम का आसान जीत का सपना टूटता दिख रहा है. भारत को सस्ते में समेटने का उसका अरमान अधूरा रह गया. इस बीच नया खतरा मेजबान पर मंडराने लगा है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट का सामना कर रहे हैं. इस वजह से वे तीसरे दिन बड़ी मुश्किल से बॉलिंग करा सके. उनकी गेंदों की रफ्तार भी काफी कम हो गई. उनके साथी स्कॉट बॉलैंड ने तीसरे दिन के खेल के बाद बताया कि स्टार्क पसलियों के आसपास चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि वह ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मदद करेंगे.

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने स्कोर नौ विकेट पर 358 रन बना लिए. वह पहली पारी के आधार पर अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है जिसने 474 रन का स्कोर बनाया था. अभी इस मुकाबले में दो दिन का खेल बचा है. स्टार्क भारत की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके. उन्होंने अभी तक 25 ओवर डाले हैं और इनमें 86 रन खर्च किए हैं. उन्हें तीसरे दिन मैच के दौरान फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो ऑस्ट्रेलिया गहरे संकट में जा सकती है. चौथे और सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का ही समय रहेगा. 

स्कॉट बॉलैंड ने स्टार्क की चोट पर क्या कहा

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही जॉश हेजलवुड की काफ इंजरी से जूझ रही है. अगर स्टार्क बाहर गए तब उसकी बॉलिंग काफी कमजोर हो जाएगी. बॉलैंड ने कहा कि स्टार्क चौथे दिन तरोताजा होकर वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, 'वह ठीक है. उन्हें कमर या पसलियों के आसपास कहीं पर हल्की दिक्कत है. मुझे ठीक से पता नहीं लेकिन ब्रेक के बाद आने के बाद उन्होंने 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग की. इसलिए मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएगा. मेरा मानना है कि उसे मजबूती के मामले में कम आंका जाता है. दो साल पहले मेलबर्न में उसकी अंगुली टूटी हुई थी और उन्होंने कमाल की बॉलिंग की थी.'

बॉलैंड ने कहा, 'वह ऐसा खिलाड़ी है जो दर्द में भी खेल सकता है और इसी वजह से वह 90 टेस्ट के करीब है. और एक तेज गेंदबाज के तौर पर बहुत सारे मैचों में चोट के साथ ही खेलना होता है. अगर वह दिक्कत में हैं तब भी जबरदस्त पेस के साथ बॉलिंग कर सकते हैं. यह कमाल की खूबी है.'