IND vs AUS, 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से एडिलेड के मैदान में खेला जाना है. जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जहां ओपनिंग या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलने की चर्चा जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की Playing XI सामने आ गई है. जिसमें 35 साल के खूंखार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI)
एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की Playing XI में पर्थ टेस्ट मैच के बाद सिर्फ एक बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोट के चलते जोश हेजलवुड जहां जगह नहीं बना सके तो उनकी जगह 35 साल के स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है. बोलैंड ने पिछला टेस्ट मैच इसी साल जुलाई माह में खेला था और चार महीने बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी प्लेइंग इलेवन की जानकारी फॉक्स क्रिकेट ने दी है.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और नजर डालें तो उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैक्स्वीने अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन और नंबर चार पर स्टीव स्मिथ खेलते नजर आएंगे. नंबर पांच पर धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड और नंबर छह पर ऑलराउंडर मिचेल मार्श को जगह मिली है.
3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपिंग एलेक्स कैरी और उसके बाद मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और स्पिनर के तौरपर नाथन लॉयन को भी चुना गया है.
एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीने, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लॉयन.
ये भी पढ़ें:-