विराट कोहली और सैम कोंस्टस पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल की उम्र में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया. डेब्यू में इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर मजाक बनाया और खूब अटैक किया. इस बीच विराट कोहली चलते हुए आ रहे थे और तभी उन्होंने कोंस्टस को धक्का मार दिया. इसमें कोहली पर आईसीसी ने 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली के पीछे पड़ गई है.
विराट कोहली को टारगेट कर रही है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
वेस्ट ऑस्ट्रेलियन न्यूजपेपर ने विराट कोहली की तस्वीर लगा उन्हें जोकर कोहली कहा है. ये वही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है जिसने बीजीटी से ठीक पहले विराट कोहली को अपने फ्रंट पेज पर जगह देकर उनकी जमकर तारीफ की थी. लेकिन 19 साल के क्रिकेटर के साथ विवाद होते ही अब वहां की मीडिया पूर्व कप्तान को जमकर ट्रोल कर रही है.
क्या था पूरा मामला
कोंस्टस जब जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर रैंप और रिवर्स स्कूप के जरिए शॉट्स लगा रहे थे तब कोहली की उनकी टक्कर हुई. भारतीय दिग्गज ने डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कंधा मारा. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई. उस्मान ख्वाजा और अंपायर्स ने दोनों को शांत किया और अलग किया. इस घटना को देखने के बाद कई दिग्गजों ने कोहली की आलोचना की.
अभिषेक नायर ने क्या कहा ?
मेलबर्न के मैदान में पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद विराट कोहली को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने सजा सुनाई और उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया. जबकि एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. वहीं सैम को कोई सजा नहीं मिली. इसी मामले पर टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि कोहली और कोंस्टास के बीच क्या हुआ. जब आप कोई खेल खेलते हैं, तो मैदान के अंदर हीट ऑफ़ डी मूमेंटी में ऐसी चीजें होती रहती हैं.
कोंस्टस ने किया विराट का बचाव
कोंस्टस ने चैनल 7 से बाद में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.’ कोंस्टस उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया. वह अर्धशतक बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कोंस्टस ने 60 रन की अपनी पारी में छह चौके व दो छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: