BGT 2025: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए क्या पैट कमिंस ने डाली बॉल ऑफ द सीरीज, गच्चा खा गया भारतीय कप्तान, न पांव हिला न गेंद दिखी, VIDEO

BGT 2025: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए क्या पैट कमिंस ने डाली बॉल ऑफ द सीरीज, गच्चा खा गया भारतीय कप्तान, न पांव हिला न गेंद दिखी, VIDEO
पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए

रोहित को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया

रोहित दोनों ही पारियों में सस्ते में आउट हो गए

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे. एडिलेड टेस्ट के लिए रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़े थे. ऐसे में लग रहा था कि वो बल्लेबाजी में कमाल दिखाएंगे. लेकिन पहली पारी और पिर दूसरी पारी में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. रोहित के बल्ले से दोनों ही पारियों में रन नहीं निकल पाए.  ओपनिंग छोड़ने वाले कप्तान रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 6 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर चलते बने. कमिंस ने उन्हें बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया जिसे अब बॉल ऑफ द सीरीज भी कही जा रही है. कमिंस की गेंद पर रोहित का न तो पांव हिला और न ही वो उनका बैट आया. 

कमिंस ने रोहित को किया क्लीन बोल्ड

21वें ओवर में भारत की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत रोहित शर्मा का साथ देने आए. लेकिन कमिंस की गेंद को खेल पाना रोहित के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर हिटमैन गच्चा खा गए और सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. कमिंस ने ओवर द विकेट गेंद डाली जो सीधे ऑफ स्टम्प पर लगी. रोहित ने यहां गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे बेल्स पर जा लगी.

रोहित ने मैच में कुल 15 गेंदों का सामना किया. भारतीय कप्तान लगातार दो पारी में फेल रहा.  पहली पारी में भी रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. 

मैच की बात करें को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन ठोके. इसमें सबसे अहम योगदान नाथन ट्रेविस हेड के शतक का रहा. हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा नाथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन ने 39 और 64 रन ठोके. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. लेकिन भारतीय बल्लेबाज जब बैटिंग के लिए आए तो जायसवाल 24, केएल राहुल 7, शुभमन गिल 28, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें