भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच कहासुनी देखने को मिली. भारतीय तेज गेंदबाज ने बोल्ड करने के बाद गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाने को कहा. इस पर उन्हें भी तीखी प्रतिक्रिया सुननी पड़ी. दूसरे दिन के खेल के बाद हेड ने बताया कि उन्होंने तो आउट करने को लेकर सिराज की तारीफ की थी लेकिन उन्होंने इसे अन्यथा ले लिया. हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 141 गेंद खेलते हुए 140 रन बनाए. उनकी पारी में 117 चौके व चार छक्के शामिल रहे. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 157 रन की अहम बढ़त हासिल की और पहली पारी में 337 का स्कोर खड़ा किया.
हेड ने मीडिया से बात करते हुए सिराज से तू तू-मैं मैं के सवाल पर कहा, 'मैंने उससे कहा बहुत अच्छी बॉलिंग की. लेकिन उसे गलत ले लिया. उसने मेरे लिए पवेलियन का इशारा किया. मुझे लगा कि मैंने उससे कड़वी बात कही है. जो कुछ हुआ उससे थोड़ा निराश हूं. जो है यही है. अगर वे इस तरह से खेलना चाहते हैं और इस तरह से खुद को दिखाना चाहते हैं तो फिर यही सही.'
सिराज को दिग्गजों ने फटकारा
सिराज के हेड को सेंड ऑफ देने पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की. इनमें सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हैडिन शामिल रहे. हेड से भिड़ने को लेकर सिराज को अंपायर्स ने भी चेताया था. बाद में भारतीय गेंदबाज उन्हें अपना पक्ष बताता हुआ दिखा था. सिराज की गेंद पर आउट होने से पहले हेड ने उन्हें चौका और छक्का लगाया था. इसी वजह से शायद सिराज गुस्सा थे.
लाबुशेन से भी गुस्सा हो गए थे सिराज
सिराज एडिलेड टेस्ट के पहले दिन मार्नुस लाबुशेन पर भी गुस्सा हो गए. जब साइट स्क्रीन के सामने एक दर्शक आया तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैटिंग से हट गया. तब सिराज बॉलिंग के लिए आ रहे थे. वे लाबुशेन के हटने से खफा हो गए और उन्होंने उनकी तरफ गेंद फेंक दी थी.
- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर कमाल कर दिया, 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने बिखेरा ऐसा जलवा, धुरंधरों की लिस्ट में बनाई जगह
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए 155 की रफ्तार वाला बॉलर करा रहा टीम इंडिया को तैयारी, 21 रुपये लेकर घर से निकला, 4 साल तक श्मशान में रहा