IND vs AUS : गौतम गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के सामने हाल ही में घर पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि सरफराज खान चोटिल हो चुके हैं. क्योंकि पर्थ के मैदान में अभ्यास के दौरान वह अपनी कोहनी पकड़े हुए बाहर जाते नजर आए. सरफराज खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो चली है.
सरफराज के कोहोनी में लगी चोट
दरअसल, पर्थ के मैदान में विराट कोहली के नेट सेशन का एक वीडियो फॉक्स क्रिकेट ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया. इस वीडियो में विराट कोहली जहां बेहतरीन शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं बीच में टेस्ट टीम इंडिया के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान अपनी कोहनी पकड़कर मैदान से बाहर जाते नजर आए. सरफराज खान को लगने वाली इसी चोट के चलते अब उनके पर्थ टेस्ट मैच में खेलने पर संकट के बादल भी मंडराने लगे. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक सरफराज खान की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
सरफराज ने खेली थी 150 रनों की पारी
27 साल के हो चुके सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से रनों का अंबार लगाकर टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाई है. वह भारत के लिए अभी तक छह टेस्ट मैचों में 371 रन बना चुके और 150 रनों की पारी बेस्ट है. अब सभी फैंस को उम्मीद है कि सरफराज खान पूरी तरह से ठीक हैं और पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच खेलने जब वह उतरेंगे तो बड़ी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें