मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारत पर बड़ी आफत! टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?

मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारत पर बड़ी आफत! टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल,  जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?
Rohit Sharma (Photo- India Today)

Highlights:

IND vs AUS : 26 दिसंबर से होगा मेलबर्न टेस्ट

IND vs AUS : टीम इंडिया को लगा झटका

IND vs AUS : रोहित शर्मा हुए चोटिल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया जब दूसरे दिन अभ्यास कर रही थी. तभी कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गये और नेट्स में उनको देखने फिजियो आए. फिजियो ने रोहित की चोट जा जायजा लिया और फिर वह नेट्स से बाहर चले गए.


रोहित शर्मा हुए चोटिल 


दरअसल, टीम इंडिया के सभी खिलाडी मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए वहां के मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहति शर्मा जब थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दया की गेंदों का सामना कर रहे थे. तभी उनके घुटने में चोट आ गई और फिर उसकी बर्फ से शिकाई करते नजर आए. हालांकि चोट लगने के बाद रोहित ने नेट्स में बल्लेबाजी का भ्यास नहीं किया और अभ्यास से बाहर जाकर बैठ गए. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह भी फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित जबसे ऑस्ट्रेलिया आए हैं, तबसे उन्होंने अपनी ओपनिंग पोजीशन को छोड़ दिया है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ रहे हैं. जबकि मिडिल आर्डर में खेलने के बावजूद रोहित बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं. अभी तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में रोहित के बल्ले से 3, 6 और 10 रन की ही पारियां आई हैं. जबकि इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में रोहित के नाम सिर्फ एक फिफ्टी ही शामिल थी. ऐसे में टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है. 

 

ये भी पढ़ें