IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पिता बनकर लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, अब रेड बॉल के खेल में कहर बरपाने को तैयार कप्तान

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पिता बनकर लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, अब रेड बॉल के खेल में कहर बरपाने को तैयार कप्तान
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में आउट होकर जाते मिचेल मार्श

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : पिता बनकर लौटा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां दूसरी बात पिता बनने के बाद अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान नहीं भर सके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक राहत भरी खबर मिली है. उनकी टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श पहली बार पिता बनने के बाद अब टेस्ट टीम के सेटअप में लौट आए हैं. जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने दी है. 

मिचेल मार्श ने शुरू किया अभ्यास 


क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू ने मिचेल मार्श के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी ग्रेटा ने रविवार रात को पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है. हालांकि अभी तक उसका नाम नहीं दिया है. पहली बार पिता बनने के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 कप्तान मिचेल मार्श अब पर्थ में अपनी टीम से जुड़ चुके हैं. मिचेल मार्श अब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की अनुपस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे. 


रोहित शर्मा की कब होगी वापसी 


वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच को मिस करने वाले हैं. क्योंकि अभी तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भर सके हैं. रोहित शर्मा को हाल ही में दूसरा बच्चा बेटे के रूप में हुआ है. इससे पहले उनकी एक बेटी समायरा भी हैं. रोहित शर्मा अब दूसरी बार पिता बनने के बाद जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उड़ान भरेंगे और अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पिंक बॉल टेस्ट के लिए नौ दिन का गैप है. रोहित अब इस गैप में ही ऑस्ट्रेलिया जाकर पिंक बॉल टेस्ट मैच से दौरे का आगाज करेंगे. पिंक बॉल टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी