चेतेश्वर पुजारा को आखिरकार बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में किया गया शामिल, जलवा दिखाने को तैयार दिग्गज बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा को आखिरकार बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में किया गया शामिल, जलवा दिखाने को तैयार दिग्गज बल्लेबाज
फैंस का धन्यवाद करते चेतेश्वर पुजारा

Highlights:

Border- Gavaskar Trophy: पुजारा की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री हुई है

BGT: चेतेश्वर पुजारा हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हैं

Cheteshwar Pujara: पुजारा इस बार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन का समय बाकी है लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आया है और उन्हें बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में शामिल कर लिया गया है. इस सीरीज में इस बार कई नए चेहरे हैं जिसमें हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है. लेकिन पुजारा को हर कोई मिस कर रहा था. 

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शेर हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा वही क्रिकेटर हैं जो दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर मात देने वाली टीम का हिस्सा थे.  इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अहम पारी खेली है. सौराष्ट्रा के बल्लेबाज ने साल 2020-21 में कुल 4 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 279 रन ठोके थे.

इस दौरान पुजारा ने कुल 928 गेंदों का सामना किया था और 29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. इससे भी दिलचस्प बात ये रही थी कि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गेंदों को उन्होंने काफी संभलकर खेला था. लेकिन इसके बावजूद इस बार उन्हें बॉर्डर- गावस्कर टीम में नहीं रखा गया. 

बीजीटी का बने हिस्सा

लेकिन पुजारा के लिए यहां खुशखबरी ये है कि मैदान पर तो नहीं लेकिन मैदान के बिल्कुल करीब वो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बन गए हैं. इस बार उन्हें स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी हिंदी कमेंट्री पैनल की टीम में शामिल किया है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2018-19 सीरीज में भी 74.42 की औसत के साथ कुल 521 रन बनाए थे.

बता दें कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. ये डे नाइट मैच होगा. वहीं तीसरा टेस्ट गाबा के मैदान पर होगा. जबकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न के मैदान पर और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन