'सिर्फ विराट कोहली नहीं, हमने सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान तैयार किए हैं', BGT से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की चे

'सिर्फ विराट कोहली नहीं, हमने सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान तैयार किए हैं', BGT से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की चे
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास करते विराट कोहली

Highlights:

Nathan Lyon: नाथन लायन ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है

Virat Kohli: लायन ने कहा कि हमने विराट कोहली नहीं बल्कि बाकी के भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी प्लान तैयार किए हैं

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया को 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट खेलना है

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से ठीक पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को चेतावनी दी है. लायन ने कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ विराट कोहली नहीं बल्कि सभी भारतीय बैटर्स के लिए प्लान तैयार किए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.  ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. 

विराट के अलावा और भी लोगों के लिए प्लान तैयार हैं: लायन

लायन ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि, सिर्फ विराट कोहली नहीं हमने सभी भारतीय बैटर्स के लिए प्लान तैयार किए हैं. टीम इंडिया में कई सुपरस्टार्स हैं जो कमाल है. हमारे लिए बड़ा चैलेंज है. लेकिन हमें इसके लिए तैयार हैं. हमने प्लान तैयार कर लिए हैं और बस हमें मैच में उसे उतारने हैं. अगले कुछ दिन हमें एंजॉय करने हैं और कमाल करना है. 

टीम इंडिया में कई सुपरस्टार्स हैं: लायन

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट ने 13 टेस्ट में 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 54.08 की रही है. इसमें उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. बता दें कि वो ऑस्ट्रेलिया ही है जहां पर विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका था. लायन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं. ऐसे में विराट भी इस चैलेंज के लिए तैयार हैं.

लायन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर सारा सपोर्ट मिलेगा. ये काफी शोर वाला मैच होगा. वातावरण शानदार होगा. हमें पता है कि भारत टेबल पर क्या रखेगा. ऐसे में हमारे लिए ये चैलेंजिंग हैं. बता दें कि लायन का भी भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. लायन ने 27 टेस्ट में 121 विकेट लिए हैं. इसमें उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया में लायन ने 67 टेस्ट में कुल 259 विकेट लिए हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली गई पिछली दोनों सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार हैट्रिक की कोशिश में होगी. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा.

ये भी पढ़ें