यशस्वी जायसवाल के बर्ताव ने रोहित शर्मा को दिलाया गुस्सा, धाकड़ ओपनर को होटल में अकेला छोड़कर रवाना हुई भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल के बर्ताव ने रोहित शर्मा को दिलाया गुस्सा, धाकड़ ओपनर को होटल में अकेला छोड़कर रवाना हुई भारतीय टीम
आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए

टीम बस उन्हें छोड़ एयरपोर्ट निकल गई

जायसवाल के चलते सभी को 20 मिनट की देरी हुई

भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद गाबा पहुंच चुकी है. टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार मिली थी. इस दौरान हर खिलाड़ी निराश था. गाबा पहुंचने के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब अभ्यास किया और जमकर ट्रेनिंग की. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. जायसवाल पर टीम मैनेजमेंट ने एक्शन लिया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हर खिलाड़ी ये खुलासा कर चुका है कि वो हमेशा टीम बस के लिए लेट होते हैं और अपना सामान भी भूल जाते हैं. लेकिन अब रोहित की जगह जायसवाल ने ले ली है. बुधवार को टीम इंडिया को एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होना था. टीम की फ्लाइट सुबह 10 बजे की थी और टीम इंडिया को होटल से 8:30 बजे निकलना था. इस दौरान टीम को एयरपोर्ट तक दो बसों में जाना था. 

बता दें कि होटल और एयरपोर्ट की दूरी 8 किलोमीटर की थी. ऐसे में रोहित शर्मा गुस्से में टीम बस से उतरे और सपोर्ट स्टाफ को जायसवाल को ढूंढने के लिए कहा. इसके बाद टीम मैनेजर और सिक्योरिटी ऑफिसर भी टीम बस से उतर गए. काफी बातचीत हुई और फिर टीम बस बिना जायसवाल के ही चली गई. 20 मिनट बाद जायसवाल होटल लॉबी में आए लेकिन तब तक बस निकल चुकी थी. बाद में टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल के लिए कार का इंतजाम किया और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ जायसवाल एयरपोर्ट पहुंचे. 

बता दें कि इससे पहले ऐसा टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संग भी हो चुका है. कई बार रोहित शर्मा देरी से एयरपोर्ट रवाना होने के लिए टीम बस में पहुंचे हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ियों पर इसको लेकर सख्त एक्शन भी लिए जा चुके हैं. बता दें कि टीम मैनेजमेंट इसके लिए जुर्माना लगाती है और अब ये कहा जा रहा है कि जायसवाल पर भी जुर्माना लग सकता है.

ये भी पढ़ें: