'होटल रूम में मत बैठे रहना', भारत की करारी हार पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- किसी भी खिलाड़ी को...

'होटल रूम में मत बैठे रहना', भारत की करारी हार पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- किसी भी खिलाड़ी को...
मैदान पर रोहित, जायसवाल, विराट और सिराज

Highlights:

सुनील गावस्कर ने भारत की हार पर बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को होटल रूम में ही नहीं बैठना चाहिए

गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को ऑप्शनल प्रैक्टिस मत दो

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में करारी हार मिली है. टीम इंडिया ने 10 विकेट से दूसरा टेस्ट गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की पोल खोलकर रख दी. इस बीच भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास तैयारी के लिए और 2.5 दिन हैं. ऐसे में उन्हें बिल्कुल भी वक्त खराब नहीं करना चाहिए. 

होटल रूम में नहीं बैठ सकते खिलाड़ी


पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया. मैच में इस खिलाड़ी ने कुल 8 विकेट लिए. वहीं पैट कमिंस ने 5 विकेट हॉल लिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 357 रन ठोके. ब्रॉडकास्टर से मैच के बाद बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि भारत को तीसरे टेस्ट की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. ये अब तक तीन मैचों की वाली सीरीज है. ऐसे में हमें इसी तरह देखना चाहिए. कुछ दिन हमें खूब मेहनत करनी होगी. यही जरूरी है. आप अपने होटल रूम में नहीं बैठे रह सकते. आप यहां क्रिकेट खेलने आए हो.

गावस्कर ने आगे कहा कि, आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं है. आप सुबह और दोपहर में अभ्यास कर सकते हो. आपको ये दिन बर्बाद नहीं करने हैं. आप यहां टेस्ट मैच खेलने आए हो. आपके पास लय में वापसी करने का शानदार मौका है. आपके गेंदबाज अब तक लय में नहीं आए हैं. वहीं बल्लेबाजों को भी मिडिल ऑर्डर में कमाल दिखाना होगा. 

ऑप्शनल प्रैक्टिस पर मैं भरोसा नहीं करता


गावस्कर ने कहा कि मुझे ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन पर भरोसा नहीं है. अंतिम फैसला कप्तान और कोच का होता है न की खिलाड़ियों का. जिन खिलाड़ियों ने अच्छा किया है उनके लिए ये अभ्यास ऑप्शनल हो सकता है. वहीं जिन्होंने अच्छा नहीं किया उन्हें हर हाल में अभ्यास करना होगा. गावस्कर ने आगे बताया कि अगर आप खिलाड़ियों को प्रैक्टिस न करने का ऑप्शन देंगे तो ज्यादातर नहीं करेंगे. 

गावस्कर ने आगे कहा कि, मैंने दिन जोड़े और ये 57 दिन थे. आप ऑस्ट्रेलिया में 57 दिन तक रुक रहे हैं. अगर आप 5 मैचों को देखें तो आपके पास और 32 दिन हैं. ऐसे में मेरी उनसे यही गुजारिश है कि आपको अभ्यास करना चाहिए. बुमराह को अभ्यास की जरूरत नहीं. वहीं रोहित- विराट अगर नहीं करते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं.

ये भी पढ़ें: 

सिराज-हेड के बीच क्‍या लड़ाई खत्‍म हो गई, एडिलेड के शतकवीर को भारतीय गेंदबाज ने कान में क्‍या कहा? मैच के बाद खुलासा

ENG vs SA : जो रूट और ब्रुक के शतक व एटकिंसन की हैट्रिक से इंलैंड का धमाल, 16 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में फैंस को करवा दिया था बैन, हार के बाद कहा - हमारी प्लानिंग को जानकर वो...