Gus Atkinson Test Hat Trick : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन के मैदान में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड के लिए पहले दिन जहां हैरी ब्रुक ने शतक ठोका. वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने टेस्ट हैट्रिक लेकर बड़ा करिश्मा कर दिखाया. वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले एटकिंसन अब दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जिससे न्यूजीलैंड की पहली पारी 125 रन पर सिमट गई और वह इंग्लैंड से काफी पीछे हो चुकी है.
गस एटकिंसन ने चटकाई टेस्ट में 'हैट्रिक'
दरअसल, वेलिंगटन के मैदान में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में हैरी ब्रुक के शतक से 280 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 125 रन बना चुकी थी. तभी पारी के 35वें ओवर में इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन गेंदबाजी करने आए और उन्होंने तीसरी गेंद पर नाथन स्मिथ (14) को चलता कर दिया था. इसके बाद अगली गेंद पर एटकिंसन ने मैट हेनरी (0) को चलता किया और पांचवीं गेंद पर टिम साउदी (0) को आउट करने के साथ ही एटकिंसन ने इतिहास रच दिया. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 14वें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2017 में मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी.
जीत की तरफ इंग्लैंड
वहीं मैच की बात करें तो एटकिंसन की हैट्रिक से न्यूजीलैंड की पहली पारी 125 रनों पर सिमट गई. जिससे वह पहली पारी में इंग्लैंड के बनाए गए 280 रनों से 155 रन पीछे रह गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी दमदार खेल दिखाया और खबर लिखे जाने तक तीन विकेट पर 259 रन बना लिए थे. जिससे इंग्लैंड की टीम ने 414 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. जिससे न्यूजीलैंड की टीम पर हर का संकट अब साफ़ नजर आने लगा है.
ये भी पढ़ें: