रोहित शर्मा ने नहीं मानी विराट कोहली की बात, बीच मैदान पर फील्डिंग बदलना चाहते थे पूर्व कप्तान, हिटमैन का रिएक्शन वायरल, VIDEO

रोहित शर्मा ने नहीं मानी विराट कोहली की बात, बीच मैदान पर फील्डिंग बदलना चाहते थे पूर्व कप्तान, हिटमैन का रिएक्शन वायरल, VIDEO
एडिलेड टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट में फिर कप्तानी की

लेकिन कोहली जैसे ही फील्डिंग बदलने को लेकर रोहित के पास गए कप्तान ने मना कर दिया

रोहित ने फील्डिंग चेंज से मना कर दिया

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है. लेकिन कोहली को जब भी मैच के भीतर फील्डिंग बदलने या सुझाव देने का मौका मिलता है वो कभी पीछे नहीं हटते.  एडिलेड टेस्ट के दौरान भी विराट कोहली को फील्डिंग में बदलाव और गेंदबाजों को टिप्स देते हुए देखा गया. रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी कर चुके हैं. इस बीच मोहम्मद सिराज नाथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी को तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में कोहली को रोहित के पास भागकर जाते हुए देखा गया. 

रोहित शर्मा ने नहीं मानी विराट कोहली की बात

ऐसे में विराट कोहली जैसे ही रोहित के पास फील्डिंग में बदलाव के लिए गए. रोहित ने उन्हें मना कर दिया. विराट इसके बाद वापस अपनी जगह पर आकर फील्डिंग करने लगे. विराट यहां गेंदबाजी कर रहे सिराज को फील्डिंग बदलने के लिए कह रहे थे. लेकिन रोहित के मना करते ही विराट ने इसे रोक दिया. ऐसे में इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि मैक्स्विनी और लाबुशेन ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम को 180 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ड्राइविंग सीट पर है और टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मैच की पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. 

 

इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 69 रन की साझेदारी हुई. लेकिन स्टार्क को कुछ और ही मंजूर था. इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया और कुल 6 विकेट लेकर भारतीय टीम को 180 रन पर ढेर कर दिया. इस दौरान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए. 

स्टार्क ने 48 रन देकर कुल 6 विकेट लिए. वहीं स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को 13 रन पर आउट किया. लेकिन फिलहाल क्रीज पर मैक्स्विनी और लाबुशेन जमे हुए हैं. कोहली और रोहित ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 7 और 3 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 94 रन पीछे हैं. भारत के लिए ये मैच इसलिए अहम है क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की लीड पर है.
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs PAK के बीच नहीं होगा फाइनल, बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को रौंद U19 Asia Cup Final में बनाई जगह, अब भारत से खिताबी टक्‍कर

IND vs AUS: करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बुमराह- राणा की नाक में किया दम, सिर्फ 94 रन से पीछे ऑस्ट्रेलिया, भारत के हाथ आया मात्र 1 विकेट