'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...
India's skipper Jasprit Bumrah walks off the field following their victory in the first Test

Highlights:

आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है

नेहरा ने कहा कि बुमराह नीलामी में आते तो 520 करोड़ भी कम पड़ते

नेहरा ने कहा कि बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में अच्छी तरह दबाव झेला

टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. नेहरा ने कहा कि बुमराह के लिए नीलामी में 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ेंगे और आप उन्हें नहीं खरीद सकते हैं. बुमराह ने हाल ही में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था और कप्तानी करते हुए 72 रन देकर कुल 8 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल कर ली. बुमराह को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. 

बुमराह के लिए 520 करोड़ भी कम हैं

बुमराह की गेंदबाजी और कप्तानी देखने के बाद नेहरा ने उनकी तारीफ की है. नेहरा ने कहा कि उन्हें कोई भी मात नहीं दे सकता. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि उनकी कीमत 520 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में अगर वो नीलामी में आते तो टीमें उन्हें लेने के लिए पागल हो जाती. नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, बुमराह ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पर्थ टेस्ट में कप्तानी की वो कमाल था. आप जस्सी को मात नहीं दे सकते. बुमराह नीलामी में होते तो कुछ भी हो सकता था. उनके लिए 520 करोड़ रुपए भी कम हैं.

बता दें कि बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. रिटेन खिलाड़ियों में उन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिली थी. इसके आगे नेहरा ने कहा कि बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में कमाल की कप्तानी की. 

नेहरा ने आगे बताया कि, एक गेंदबाज के तौर पर बुमराह ने विकेट लिए जिसके चलते टीम को जीत मिली. रोहित शर्मा नहीं थे और आप टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में उनपर काफी ज्यादा दबाव था. लेकिन बुमराह ने जिस तरह दबाव झेला वो कमाल था. 

बता दें कि पर्थ में मैच जिताने के बाद बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच चुके हैं. बुमराह दो पायदान ऊपर गए और 883 रेटिंग्स के साथ टॉप पर पहुंच गए. भारतीय गेंदबाज फरवरी 2024 में भी टॉप पर था. इसके अलावा वो अक्टूबर में भी टॉप पर थे. अगर बुमराह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो वो टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में भी जीत हासिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें: 

क्या विराट कोहली एडिलेड टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं? घुटने पर पट्टी बांध ट्रेनिंग करते आए नजर, फैंस की बढ़ी टेंशन, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर काटा बवाल, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को नहीं खोलने दिया खाता

विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेटर को SBI में मिली नौकरी, धोनी ने दिया था डेब्यू कैप