चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल मेगा नीलामी में शामिल होने वाले श्रेयस गोपाल ने कमाल कर दिया है. इस गेंदबाज ने बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक लेकर बवाल काट दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोपाल ने ये कमाल किया. गोपाल को इस साल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है. बता दें कि गोपाल ने ये कमाल कर्नाटक और बड़ौदा के बीच हुए मुकाबले में किया.
बता दें गोपाल ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था. 4 साल तक फ्रेंचाइज के साथ रहने के बाद वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने और उनके साथ 4 सीजन खेला. इसके बाद साल 2024 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया. लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया. गोपाल का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक में शानदार रहा है. आईपीएल में भी गोपाल हैट्रिक ले चुके हैं.
बड़ौदा को मिली जीत
बता दें कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले एक साथ आउट हुए हैं. कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट गंवा कुल 169 रन ठोके. कर्नाटक की तरफ से केएल श्रीजीत ने 9 गेंद पर 22 रन ठोके. वहीं अभिनव मनोहर ने नाबाद 56 रन बनाए. बड़ौदा की तरफ से अतित सेठ ने 2 विकेट और क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए. बड़ौदा की तरफ से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 63 और भानू पानिया ने 42 रन ठोक टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: