चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर काटा बवाल, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को नहीं खोलने दिया खाता

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर काटा बवाल, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को नहीं खोलने दिया खाता
shreyas gopal

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स के श्रेयस गोपाल ने कमाल कर दिया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस ने हैट्रिक ले ली

गोपाल ने हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया

चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल मेगा नीलामी में शामिल होने वाले श्रेयस गोपाल ने कमाल कर दिया है. इस गेंदबाज ने बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक लेकर बवाल काट दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोपाल ने ये कमाल किया. गोपाल को इस साल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है. बता दें कि गोपाल ने ये कमाल कर्नाटक और बड़ौदा के बीच हुए मुकाबले में किया. 

पंड्या ब्रदर्स हुए गोल्डन डक का शिकार

श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए शानदार शुरुआत की जब टीम दूसरा विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही थी. ऐसे में दूसरे ओवर में इस खिलाड़ी ने बड़ौदा के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. दूसरे ओवर में सबसे पहले गोपाल ने शाश्वत रावत को आउट किया और फिर अगली दो गेंदों पर उन्होंने हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या को आउट कर हैट्रिक पूरी कर ली. दोनों ही भाई गोल्डन डक का शिकार हुए.

बता दें गोपाल ने मुंबई इंडियंस के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था. 4 साल तक फ्रेंचाइज के साथ रहने के बाद वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने और उनके साथ 4 सीजन खेला. इसके बाद साल 2024 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया. लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया. गोपाल का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक में शानदार रहा है. आईपीएल में भी गोपाल हैट्रिक ले चुके हैं. 

बड़ौदा को मिली जीत

बता दें कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले एक साथ आउट हुए हैं. कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट गंवा कुल 169 रन ठोके. कर्नाटक की तरफ से केएल श्रीजीत ने 9 गेंद पर 22 रन ठोके. वहीं अभिनव मनोहर ने नाबाद 56 रन बनाए. बड़ौदा की तरफ से अतित सेठ ने 2 विकेट और क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए. बड़ौदा की तरफ से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 63 और भानू पानिया ने 42 रन ठोक टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन

IND vs AUS: एयरपोर्ट पर फंसे यशस्‍वी जायसवाल तो शुभमन गिल ने चलाया दिमाग, रोहित शर्मा को बताया बाहर निकालने का तरीका? Video