पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. राहुल द्रविड़ ने जब से टीम इंडिया का साथ छोड़ा है तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद नीचे जा चुका है. भारत को हाल ही में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार मिली है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद सातवें आसमान पर थी लेकिन इसके बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. गंभीर ने जब से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है तब से टीम वापस ट्रैक पर नहीं आ पाई है.
द्रविड़ के जाने के बाद सबकुछ खराब हो गया
वहीं गौतम गंभीर ने जब से टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है तब से टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत और वनडे सीरीज में 0-2 से हार मिली. इसके बाद टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घर पर 2-0 से हार मिली. हालांकि सबसे बड़ी हार न्यूजीलैंड के खिलाफ थी जो 0-3 से थी. टीम को ये हार 11 साल बाद मिली थी. इसके बाद लग रहा था कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेगी लेकिन अंत में टीम को यहां भी 1-3 से मात मिली.
इस बीच टीम के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि, पिछले 6 महीनों में हम श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार मिली. सबकुछ ठीक था जब तक राहुल द्रविड़ थे. भारत ने वर्ल्ड कप जीता. लेकिन फिर अचानक क्या हुआ. हरभजन ने आगे कहा कि भारत को आगे बढ़ना होगा और फोकस करना होगा.
भज्जी ने कहा कि, हर खिलाड़ी की अपनी प्रतिष्ठा है. अगर ऐसा ही है तो पहले कपिल देव और फिर अनिल कुंबले को टीम के साथ जोड़ो क्योंकि वो भारत के सबसे बड़े मैच विजेता था. बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को यहां होल्ड पर रहना चाहिए. भारत को सुपरस्टार पर एटीट्यूड छोड़ना होगा.
बता दें कि भारत के दो सबसे बड़े स्टार्स विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से बुरी तरह संघर्ष कर रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ दोनों बुरी तरह फ्लॉप रहे.
ये भी पढ़ें: