Exclusive, IND vs AUS : न्यूजीलैंड के सामने तीन टेस्ट मैचों की घर में सीरीज हार से भारत को बड़ा झटका लगा. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जीत तलाशने की तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच तमाम पूर्व खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज को लेकर बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं. जिस कड़ी में भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी बताया कि रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में किस खिलाड़ी की भारी कमी खलने वाली है.
चेतेश्वर पुजारा की भारत को खलेगी कमी
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कहा,
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतना कभी आसान नहीं रहा है. लेकिन भारत ने पिछली दो सीरीज में काफी कमाल का क्रिकेट खेला. मगर इस बार बल्लेबाजी में टेंशन है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा नहीं हैं. पुजारा नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थकाने का काम करते हैं और उसके बाद बड़े स्कोर बनाने में माहिर है. भारत को उनके जैसा कोई खोजना होगा. भारत अगर स्कोरबोर्ड में रन लगाएगा तभी जीत सकता है. वरना ऑस्ट्रेलिया के जीतने के चांस ज्यादा है.
चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो पिछले साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद से वह टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पुजारा अभी तक अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में साल 2014 से लेकर साल 2021 तक 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 993 रन बना चुके हैं और उनके नाम तीन शतक जबकि पांच अर्धशतक दर्ज हैं और उनका 47.28 का बेहतरीन औसत है. लेकिन इन सबके बावजूद पुजारा ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और टीम इंडिया को अब बिना पुजारा के जीत की राह तलाशनी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: