भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट शोक में डूब गया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर इयान रेडपाथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो 83 साल के थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को रेडपाथ के निधन की जानकारी दी. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद प्लेयर्स के साथ-साथ फैंस भी गम में हैं.
ऑस्ट्रेलिया के महान ओपनर्स में शुमार रेडपाथ ने 1964 से 1976 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले. उनके नाम 66 टेस्ट में 43.45 की औसत से 4737 रन थे. जिसमें 8 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. उनकी सबसे बड़ी पारी 171 रन की थी.
डेब्यू टेस्ट में शतक से चूक गए थे
रेडपाथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू किया था, जहां वो अपने डेब्यू टेस्ट में शतक के काफी करीब पहुंच गए थे, मगर 97 रन पर आउट हो गए थे. उन्होंने फरवरी 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का मेडन शतक लगाया था. रेडपाथ ने वेस हॉल, चार्ली ग्रिफिथ, गैरी सोबर्स और लांस गिब्स के अटैक के सामने दूसरी पारी में 132 रन बनाकर बनाया था. 1974-1975 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने रेडपाथ के निधन पर शोक जताते हुए कहा-
इयान रेडपाथ एक बहुत ही सम्मानित शख्स थे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में उनके निधन से हर कोई दुखी होगा. एक बेहतरीन ओपनर के रूप में वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की नेशनल टीम का मुख्य आधार थे. अपने साहस, कौशल और शानदार व्यक्तित्व के लिए वो दुनिया भर में मशहूर थे.
रेडपाथ फर्स्ट क्लास में भी शानदार रिकॉर्ड बनाए. विक्टोरिया के लिए 226 मैचों में उनके नाम 32 सेंचुरी और 84 फिफ्टी समेत 14993 रन है.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर
बड़ी खबर: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बॉस की कुर्सी संभाली