बॉर्डर गावस्कर गंवाने के बाद से टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. विराट कोहली रोहित शर्मा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जो इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, मगर पूर्व भारतीय चीफ सेलेक्टर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने 25 साल के स्टार भारतीय बल्लेबाज को ओवररेटेड क्रिकेटर करार दिया है. भारत ने 1-3 से पांच मैचों की सीरीज गंवा दी. श्रीकांत इस सीरीज में शुभमन गिल से खुश नहीं नजर आए. इतना ही नहीं, उन्होंने बिना किसी संकोच के गिल को ओवररेटेड क्रिकेटर करार दिया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज का विदेशी मैचों में संघर्ष जारी रहा. उन्होंने पांच पारियों में 18.60 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए,जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 31 रहा. 2021 में गाबा में 91 रनों की पारी के बाद से युवा खिलाड़ी ने एशिया के बाहर कोई अर्धशतक नहीं बनाया है. तब से उन्होंने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में 18 पारियां खेली हैं, लेकिन उनका उच्चतम स्कोर केवल 36 है. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
मैंने हमेशा कहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. वह एक बहुत ही ओवररेटेड क्रिकेटर हैं. गिल अभी इसलिए टिके हुए हैं क्योंकि उन्हें दस मौके मिले हैं और नौ असफलताओं के बाद दसवें मौके पर उन्होंने रन बनाए हैं और इसी वजह से उन्हें सफल होने के लिए और दस मौके मिल रहे हैं. भारतीय विकेटों पर कोई भी रन बना सकता है, चुनौती SENA देशों में घर से बाहर रन बनाने की है और यहीं पर केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टेस्ट पास करते हैं.
पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता ने गिल की जगह लेने के लिए तीन रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया. उनकी इस लिस्ट में कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का हिस्सा था और तीनों खिलाड़ियों में से किसी के पास एक टेस्ट मैच का अनुभव नहीं है, क्योंकि श्रीकांत ने नई प्रतिभाओं की तलाश करने का सुझाव दिया. उन्होने कहा-
जब गिल को इतना लंबा मौका मिल रहा है तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता था. सूर्यकुमार की टेस्ट में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके पास तकनीक और क्षमता है, लेकिन चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट ने अब उन्हें व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल कर लिया है. इसका मतलब है कि आपको नई प्रतिभाओं को देखना होगा.
सूर्यकुमार के अलावा श्रीकांत ने टेस्ट टीम में चयन के लिए दो अन्य भारतीय बल्लेबाजों का सुझाव दिया. उन्होंने कहा-
उदाहरण के लिए ऋतुराज गायकवाड़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने उसे चुनने की जहमत नहीं उठाई. इस बीच साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी ‘ए’ दौरों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको इस तरह की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा. इसके बजाय वे गिल को चुनकर चक्कर काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह के साथ भिड़ंत पर सैम कोंस्टस ने आखिरकार मानी अपनी गलती, कहा- उन्होंने मेरा...