टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को रोहित शर्मा का मशहूर डायलॉग बोलते हुए सुना गया. गेंदबाज ने ऐसा मानुका ओवल कैनबरा में प्रैक्टिस मैच के दौरान किया जब टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ मैच खेल रही थी. सिराज इस दौरान साइटस्क्रीन के पास घूम रहे लोगों पर गुस्सा हो गए. तभी कैमरा उनपर गया और सिराज तेजी में कहते हुए दिखे कि 'गार्डन में घूम रहा है क्या'. सिराज मैट रैनशॉ को गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी बैटर ने सिराज को रोक दिया क्योंकि साइटस्क्रीन पर उन्हें कोई चलता दिखा.
वीडियो वायरल
प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ अभ्यास मैच की बात करें तो भारत ने 6 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. दोनों टीमों के बीच ये 46 ओवरों वाला मैच था जहां टीम इंडिया को 241 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन अंत में मैच फाइनल ओवर तक गया और टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. एडेलड टेस्ट पिंक बॉल से होने वाली है जिसके अभ्यास के लिए ये मैच रखा गया था.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्तास ने 97 गेंदों पर 107 रन ठोके. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को आराम दिया. बुमराह और विराट ने नेट्स में एक दूसरे का सामना किया. वहीं आर अश्विन जो पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे उन्हें नेट्स के भीतर देखा गया जो कोहली को गेंद फेंक रहे थे. अश्विन ने एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट में कुल 4 विकेट हॉल लिए थे जो साल 2021-21 में हुआ था.
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी कुछ ओवर कराए और बल्लेबाजी भी की. उन्होंने कोहली को गेंद फेंकी. भारत को 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेलना है.