EXCLUSIVE: 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं', रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर फूटा गंभीर का गुस्‍सा, मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़

 EXCLUSIVE: 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं', रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर फूटा गंभीर का गुस्‍सा, मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़
विराट कोहली और गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाराज हैं

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ नहीं है. ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न टेस्‍ट गंवाने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाराज हैं. मेलबर्न टेस्‍ट में 20.4 ओवर में सात विकेट गंवाने और ऑस्‍ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्‍ट सौंपने के बाद गंभीर का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गुस्‍सा फूट पड़ा. उन्‍होंने रोहित शर्मा- विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया की मैच गंवाने के बाद सोमवार को लताड़ लगाई और कड़े शब्‍द कहे.

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार गंभीर मेलबर्न में 184 रन से मिली करारी हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भड़क गए. उन्‍होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली से सजी पूरी टीम को मैच खत्‍म होने के बाद टीम मीटिंग में कहा-

तुम लोग जाग रहे हो या नहीं. 

सोर्स ने कहा कि हर मैच खत्‍म होने के बाद मीटिंग होती है. मेलबर्न टेस्‍ट के बाद भी मीटिंग हुई, जिसमें गंभीर काफी नाराज नजर आए. उन्‍होंने टीम को साफ कह दिया कि वो इतने दिनों से कुछ नहीं बोल रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि चीजों को हल्‍के में ली जाए. उन्‍होंने कहा-

 मैं इतने से कुछ बोल नहीं रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं है इसे ग्रांटेड लो.

गंभीर की बात पूरी तरह से टीम इंडिया की बेहतरी पर फोकस थी. गंभीर की बातचीत में साफ संकेत मिल गया कि कौन खराब प्रदर्शन कर रहा है. 

सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला टेस्‍ट पर्थ में 295 रन से जीता था, मगर इसके बाद एडिलेड टेस्‍ट 10 विकेट से गंवा दिया और सीरीज में बढ़त गंवा दी. बारिश से प्रभावित गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था. हालांकि उस मैच में भी टीम की बैटिंग कााफी खराब रही थी. स्‍टार बल्‍लेबाज फ्लॉप रहे थे.

मेलबर्न टेस्‍ट में भी भारतीय बल्‍लेबाज अपनी पुरानी गलतियों  से नहीं सीख जाए और मुकाबला गंवा दिया. कोहली ने इस सीरीज के शुरुआती चार मैचों में एक शतक समेत कुल 167 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने तीन मैचों में कुल 31 रन बनाए.

ये भी पढ़ें;