गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी टीम इंडिया से बाहर निकालने की धमकी! सिडनी टेस्‍ट से पहले आई सनसनी मचाने वाली खबर

गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी टीम इंडिया से बाहर निकालने की धमकी! सिडनी टेस्‍ट से पहले आई सनसनी मचाने वाली खबर
गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी.

गेम प्लान के हिसाब नहीं खेलने से नाराज हैं गंभीर.

खिलाड़ियों को बाहर करने की धमकी दी.

हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश है.बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले मैच में 295 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया उस लय में नजर नहीं आई. एडिलेड, गाबा और अब मेलबर्न में भारतीय बल्‍लेबाजों ने काफी निराश किया, जिस पर गंभीर नाराज हैं और उन्‍होंने टीम को चेतावनी तक दे डाली है.रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने 10 विकेट से एडिलेड टेस्‍ट गंवा दिया था,जिसके बाद भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा.

मेलबर्न टेस्‍ट में भी नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर टीम इंडिया की वापसी करा दी, मगर दूसरी पारी में रोहित शर्मा विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल के फ्लॉप रहने का नुकसान टीम का उठाना पड़ा और भारत ने 184 रन से सीरीज का चौथा टेस्‍ट गंवा दिया. मेलबर्न में भारत ने 20.4 ओवर में अपने सात विकेट गंवा दिए थे और ऑस्‍ट्रेलिया को मुकाबला सौंप दिया था. टीम के इस लचर प्रदर्शन ने गंभीर का पारा चढ़ा दिया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार उन्‍होंने उन  खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने  की धमकी दे दी है, जो अपनी पहले से बनाई रणनीति पर नहीं चलेगा. गंभीर खास तौर से मुकाबले में गेम प्लान के हिसाब नहीं खेलने से नाराज थे. उन्होंने कहा कि नेचुरल गेम के नाम पर कई खिलाड़ी अपने हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि उन्हें परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहिए था.

गंभीर की टीम को चेतावनी

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई को कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम को पिछले छह महीनों में अपनी मर्जी से खेलने दिया, लेकिन अब वे खुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी. खिलाड़ियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आगे चलकर जो खिलाड़ी उनकी पहले से निर्धारित टीम रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है और वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन की राह  मुश्किल लगने लगी है. ऐसे में गंभीर ने साफ कर दिया है कि उनका धैर्य जवाब दे चुका है और अब वो खुद रणनीति बनाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि गंभीर ने इरादे और टीम के हित के बीच टकराव को एड्रेस किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि 'चर्चा की गई योजनाओं' को लागू करने के बजाय, वे अपनी मर्जी से काम कर रहे थे. उन्होंने  इस पर भी चर्चा की  है कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से बल्लेबाज खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्‍लादेश के खिलाफ 2-0 से घरेलू सीरीज के बाद टीम इंडिया को घर में न्‍यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. न्‍यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: नए साल की पार्टी के तुरंत बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस काम ने दुनिया को चौंकाया, सिडनी टेस्‍ट से पहले ये क्‍या हुआ? Video

EXCLUSIVE: 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं', रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर फूटा गंभीर का गुस्‍सा, मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़

साल 2025 के पहले ही दिन टीम इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल, ऑस्‍ट्रेलिया में इस सुपरस्‍टार खिलाड़ी को खिलाना चाहते थे गंभीर, मगर...