'जाकर अपने पोता-पोती को बताना कि तुमने उसका सामना किया था', भारत को सबसे ज्यादा तंग करने वाले ट्रेविस हेड हुए भारतीय क्रिकेटर के कायल

'जाकर अपने पोता-पोती को बताना कि तुमने उसका सामना किया था', भारत को सबसे ज्यादा तंग करने वाले ट्रेविस हेड हुए भारतीय क्रिकेटर के कायल
मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs AUS: 6 दिसंबर को टीम इंडिया दूसरा टेस्ट खेलेगी

Jasprit Bumrah: ट्रेविस हेड ने बुमराह को लेजेंड्री बताया है

BGT 2025: हेड ने कहा कि बुमराह के बारे में मैं अपने पोता- पोती को बताउंगा

Travis Head on Bumrah: ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. बुमराह वर्तमान में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. ऐसे में हेड ने कहा कि वो क्रिकेट इतिहास के सबसे महान पेसर हैं. ऐसे में मैं अपने पोता-पोती को ये जरूर बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था. बुमराह को बेस्ट ऑल फॉर्मट गेंदबाज कहा जाता है. पर्थ टेस्ट में इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन के दम पर ये साबित कर दिया था कि वो क्यों महान हैं. बुमराह ने अकेले दम पर 8 विकेट लिए थे. 

बुमराह हैं लेजेंड्री गेंदबाज: हेड

बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी भी थी और टीम को 295 रन से धांसू जीत दिलाई थी. सिर्फ हेड नहीं बल्कि और भी कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हैं जो बुमराह के फैन हैं और अक्सर उनकी तारीफ करते रहते हैं. हेड ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि, बुमराह इस खेल के लेजेंड्री गेंदबाज हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि हम उन्हें अब महसूस कर पा रहे हैं. उनके खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग है.

मैं अपने पोता- पोती को उनके बारे में बताऊंगा

हेड ने आगे कहा कि, जब हमारा करियर खत्म हो जाएगा तो अपने पोता-पोती को हम जरूर बताएंगे कि हमने बुमराह का सामना किया था. उनके साथ इस सीरीज में खेलना शानदार है. उम्मीद है कि मैं उनका और ज्यादा सामना करूंगा लेकिन वो काफी चैलेंजिंग हैं. 

बता दें कि बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 72 रन दिए थे और कुल 8 विकेट लिए थे. इसमें उन्होंने कई अहम खिलाड़ियों को आउट किया था. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह को उनकी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया था. इसमें उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का विकेट था. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से पिंक बॉल खेलना है. ऐसे में हेड भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने 8 पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट खेले हैं और इसमें दो शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 49.36 की रही है.
 

23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ का खिलाड़ी बनेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्‍तान!

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान, कहा- हमारे सामने कुछ...