भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट का दूसरा दिन तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए काफी बुरा रहा. उनकी गेंदों की जमकर पिटाई हुई और कोई कामयाबी भी नहीं मिली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हर्षित की बॉलिंग पर जमकर रन बनाए. इसके बाद इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने पर सवाल उठने लगे. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने हर्षित का बचाव करते हुए कहा कि उसके यह एक सबक रहेगा. आगे के करियर में उसे इससे मदद मिलेगी. इस तरह का दिन गुजरना दर्दभरा रहता है लेकिन इसी से मदद मिलती है.
हर्षित ने ए़डिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 16 ओवर फेंके. इनमें 86 रन गए. केवल दो ही ओवर ऐसे थे जिनमें कोई रन नहीं बना. मॉर्केल ने दूसरे दिन के खेल के बाद हर्षित से जुड़े सवाल पर कहा, 'टेस्ट क्रिकेट काफी मुश्किल होता है और इसमें कोई छुप नहीं सकता. उसका यह दूसरा ही टेस्ट है और वह सीखेगा. आज मेरा काम यह है कि उसके कंधे पर हाथ रखूं और सहारा दूं. 50 हजार लोगों के सामने खेलना डरा देता है. मुझे लगता है कि उसमें काफी संभावनाएं हैं और एक टीम के तौर पर हम उसका समर्थन करेंगे. हम उससे लगातार बात करते रहेंगे. उससे पूछेंगे कि कहां पर सुधार करना है और वहां से आपको पता चलता है. आज जैसे दिन कई बार मददगार होते हैं. ऐसे दिनों में दर्द मिलता है लेकिन आगे जाकर मदद भी यहीं से आती है.'
पर्थ में हर्षित ने किया था डेब्यू
हर्षित ने पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया था और पहले टेस्ट में कुल चार विकेट लिए थे. लेकिन एडिलेड में गुलाबी गेंद से वह असरहीन रहे. वह न तो स्विंग हासिल कर सके और न ही सीम के जरिए कमाल कर पाए. उनके ओवर्स से लगातार रन गए जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को दबाव में नहीं रख सकी. मार्नस लाबुशेन और हेड ने उनके ओवर्स से मनमर्जी से रन बटोरे. शतक लगाने वाले हेड ने तो हर्षित के तीसरे स्पैल के तीन ओवर्स में सात चौके लगाए.
- Mitchell Marsh-Virat Kohli Controversy : मिचेल मार्श को नॉटआउट देने पर अंपायर से भिड़े कोहली तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो सफाई, जानें क्या है मामला?
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए 155 की रफ्तार वाला बॉलर करा रहा टीम इंडिया को तैयारी, 21 रुपये लेकर घर से निकला, 4 साल तक श्मशान में रहा