Mitchell Marsh-Virat Kohli Controversy : एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान उस समय हंगामा मचा, जब मिचेल मार्श को संदेह की स्थिति में थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. अंपायर के इस फैसले पर मैदान में विराट कोहली ने आपत्ति जताई और उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल ओके आउट दिए जाने वाले फैसले की याद दिलाई. इस पर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सफाई देते हुए बड़ा कदम उठाया.
अश्विन क गेंद पर मचा हंगामा
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दूसरे दिन बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 58वें ओवर में अश्विन की तीसरी गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में मिचेल मार्श अपना बल्ला आगे लाए. गेंद उनके बल्ले के करीब से होते हुए पैड पर लगी. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने तेजी से अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया तो थर्ड अंपायर को भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड में. इस संदेह की स्थिति में थर्ड अंपायर ने फैसला नहीं बदला और भारत का रिव्यू रिटेन रहा. जिससे मार्श को नॉट आउट ही माना गया.
विराट कोहली अंपायर पर भड़के
मार्श को नॉट दिए जाने पर विराट कोहली मैदानी अंपायर से जा भिड़े और उन्होंने उनसे कहा कि पर्थ टेस्ट मैच में तो इस तरह की स्थिति में केएल राहुल को आउट दे दिया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या किया ?
अब मार्श के इसी फैसले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सफाई देने वाला पोस्ट किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि अगर गेंद मान लीजिये बल्ले पर नहीं लगी. तब भी पैड पर लगने के बाद अगर रिव्यू चेक होता तो वह अंपायर्स कॉल के चलते नॉट आउट ही रहते. उनके नॉटआउट रहने का ग्राफिक्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है.
ये भी पढ़ें :-