IND vs AUS: मिचेल स्‍टार्क के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज, भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्‍ट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

IND vs AUS: मिचेल स्‍टार्क के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज, भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्‍ट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
आर अश्विन के विकेट का जश्‍न मनाते मिचेल स्‍टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्‍टार्क ने एडिलेड टेस्‍ट की पहली पारी में 48 रन पर छह विकेट लिए

स्टार्क ने टीम इंडिया की पूरी पारी को 180 रन पर समेटा

स्‍टार्क के पिंक बॉल टेस्‍ट में कुल 71 विकेट हुए.

मिचेल स्‍टार्क ने एडिलेड टेस्‍ट में टीम इंडिया की पहली पारी को 180 रन पर ऑलआउट कर दिया. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट में  ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्‍टार्क ने 48 रन पर छह विकेट लिए. इसी के साथ उनके नाम पिंक बॉल टेस्‍ट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम स्‍टार्क का सामना नहीं कर पाई. इसी के साथ उन्‍होंने शुक्रवार को ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो उनके पहले कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया. 

पहले दिन स्‍टार्क ने अपना खाता यशस्‍वी जायसवाल के विकेट के साथ खोला. मैच की पहली गेंद पर स्‍टार्क ने जायसवाल को एलबीडबल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 69 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को स्‍टार्क ने राहुल को आउट करके तोड़ा. राहुल 37 रन पर पवेलियन लौटे. स्‍टार्क के इसके बाद विराट कोहली, आर अश्विन, हर्षित राणा और आखिर में नीतीश रेड्डी को आउट किया. रेड्डी की पारी को 42 रन पर रोककर स्‍टार्क ने भारत की पहली पारी को 180 रन पर रोक दिया. 

स्‍टार्क के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

स्‍टार्क ने इसके साथ डे-नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में अपना चौथा फाइफर लिया. वो पिंक बॉल टेस्‍ट से चार बार फाइफर लेने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए. कोई अन्य खिलाड़ी डे-नाइट टेस्ट मैचों में दो बार से अधिक फाइफर नहीं ले पाया है. जॉश हेजलवुड, यासिर शाह, ट्रेंट बोल्‍ट दो- दो बार पिंक बॉल टेस्‍ट में फाइफर ले चुके हैं. 

स्‍टार्क पिंक बॉल टेस्‍ट के इतिहास में 71 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन चुके हैं. डे नाइट टेस्‍ट के इतिहास में स्‍टार्क के बाद सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लायन हैं. उनके नाम 43 विकेट है. उनके बाद हेजलवुड 37 विकेट के साथ तीसरे, पैट कमिंस 34 विकेट के साथ चौथे और जेम्‍स एंडरसन 24 विकेट के साथ 5वें नंबर पर है. 

ये भी पढ़ें :- 

India vs Australia : पैट कमिंस ने टॉस के बाद दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हमें इस मैदान पर...