'ट्रेविस हेड का वर्ल्‍ड कप फाइनल में भी...' टीम इंडिया की बॉलिंग अटैक पर भड़के गावस्‍कर, एडिलेड टेस्‍ट के बीच लगाई लताड़

'ट्रेविस हेड का वर्ल्‍ड कप फाइनल में भी...' टीम इंडिया की बॉलिंग अटैक पर भड़के गावस्‍कर, एडिलेड टेस्‍ट के बीच लगाई लताड़
मैदान से बाहर जाते ट्रेविस हेड

Highlights:

ट्र्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्‍ट में 140 रन बनाए.

हेड के सामने भारतीय गेंदबाज जूझते नजर आए.

हेड अक्‍सर भारतीय गेंदबाजों को परेशान करते हैं.

ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्‍ट में भारत के खिलाफ सेंचुरी लगा दी. उन्‍होंने 140 रन बनाए. हेड के हाथों से भारतीय गेंदबाजों की धुनाई को देखने के बाद सुनील गावस्‍कर ने टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की फटकार लगाई है. हेड के खिलाफ बॉलिंग अटैक की रणनीति की आलोचना की है. वो इस बात से हैरान रह गए कि गेंदबाजों ने हेड को कोई शॉर्ट गेंद नहीं फेंकी. हेड पिछले साल वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल की तरह एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया.  

WTC 2023 फाइनल के दौरान हेड एक शॉर्ट गेंद का शिकार हो गए थे, जिसके बारे में गावस्कर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने पिंक बॉल टेस्‍ट के दूसरे दिन एडिलेड में पूरी कोशिश नहीं की.  ब्रॉडकास्‍टर से बात करते हुए भारतीय दिग्गज ने कहा कि गेंदबाज बाउंसर फेंकने की अपने कोशिशों में निरंतर नहीं थे और यह वास्तव में हैरान करने वाला था. गावस्कर ने कहा कि हेड हमेशा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार के साथ ऐसा नहीं किया. उन्‍होंने कहा- 

हम हमेशा इस पर चर्चा करते रहे हैं कि ट्रेविस हेड को शॉर्ट बॉल से परखा जाना चाहिए. भारत ऐसा कभी नहीं करता. वे कभी-कभार ऐसा करने की कोशिश करते हैं. ये हैरान करने वाला है. आपने वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इसके बारे में सुना होगा, जब हमने आखिरकार उन्हें बाउंसर देना शुरू किया तो वे थोड़ी असहज स्थिति में आ गए थे. इसी तरह वर्ल्‍ड कप फाइनल में भी उन्होंने उन्हें कभी परखा नहीं. यहां तक ​​कि हमने बाउंसर से भी शायद ही कभी परखा हो.

आप इस तरह की पिचों पर गेंद को ऊपर की तरफ या लेंथ पर पिच करते हैं तो गेंद बिना मूव हुए बल्ला फेंक देगी. वो गेंद को मैट के बीच से निकाल सकते हैं. वो गेंद को बल्ले के किनारे से निकाल सकते हैं, लेकिन वो आपको दबाव में डाल देंगे. भारत ने कभी भी ट्रेविस हेड को दबाव में डालने की कोशिश नहीं की.  

हेड को शॉर्ट गेंदें ना डालने के सवाल पर गावस्‍कर ने कहा कि ये गेंदबाजों के लिए एक सवाल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि सिराज और बुमराह के पास अच्छे बाउंसर हैं. गावस्कर को लगता है कि भारत हेड को मिड-रिफ पर हर तरह की गेंदबाजी कर रहा था, जो उनके लिए आसान था. 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: हर्षित राणा को ट्रेविस हेड ने जमकर धुना, 14 गेंद में ठोके 7 चौके, अब टीम इंडिया में जगह पर उठे सवाल

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर कमाल कर दिया, 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने बिखेरा ऐसा जलवा, धुरंधरों की लिस्ट में बनाई जगह

Mitchell Marsh-Virat Kohli Controversy : मिचेल मार्श को नॉटआउट देने पर अंपायर से भिड़े कोहली तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो सफाई, जानें क्या है मामला?