विराट कोहली ने लाबुशेन के विकेट के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों को कराया शांत, मुंह देखते रह गए कप्‍तान पैट कमिंस, Video

विराट कोहली ने लाबुशेन के विकेट के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों को कराया शांत, मुंह देखते रह गए कप्‍तान पैट कमिंस, Video
लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस को चुप रहने का इशारा करते कोहली

Highlights:

मार्नस लाबुशेन को नितीश कुमार रेड्डी ने 64 रन पर आउट किया था

विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस को चुप कराया

कोहली काफी आक्रामक‍ नजर आए

विराट कोहली ने एडिलेड टेस्‍ट के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों को शांत कर दिया. जिसे ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस भी देखते रह गए. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन कोहली का एक बार फिर पुराना एग्रेशन देखने को मिला. दूसरे दिन जब मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड एक बड़ी पार्टनरशिप की तरफ बढ़ रहे थे तो ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों का शोर भी काफी तेज गया था. दर्शक इस जोड़ी को सपोर्ट कर रहे थे और टीम इंडिया पर दबाव बना रहे थे.

मोहम्‍मद सिराज, हर्षित राणा और आर अश्विन की तमाम कोशिशों के बावजूद इस जोड़ी ने टीम इंडिया को परेशान करना जारी रखा. इस बीच रोहित शर्मा का नितीश रेड्डी को वापस अटैक पर लाने का फैसला अहम साबित हुआ. दूसरे दिन के अपने दूसरे ओवर में रेड्डी ने लाबुशेन को 64 रन पर आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

कोहली का आक्रामक अंदाज

रेड्डी की गेंद पर लाबुशेन ने मजबूत कट लगाने की कोशिश की, मगर यशस्‍वी जायसवाल ने लाबुशेन का एक शार्प कैच लपक लिया. लाबुशेन को पवेलियन लौटता देख कमिंस समेत पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम निराश नजर आई. उस वक्‍त कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. वो जश्‍न के लिए जायसवाल की तरफ दौड़े. उन्‍होंने टीम के जश्‍न मनाया और इस बीच वो अचानक दर्शकों को तरफ घूमे और मुंह पर उंगली रखकर शांत रहने की इशारार किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  

टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. पर्थ टेस्‍ट भारत ने 295 रन से जीता था, मगर एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया हावी नजर आ रही है. सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में भारत की पहली पारी में 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पहली पारी में कोहली महज सात रन ही बना पाए थे. जबकि भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 42 रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए. मिचेल स्‍टार्क ने पहली पारी में  48 रन पर छह विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्‍लैंड की टीम ने बनाए 500000 टेस्‍ट रन, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बना डाला हाहाकारी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने आर अश्विन के खिलाफ उड़ाए सात छक्‍के, टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के नाम कमाल का रिकॉर्ड

IND vs AUS: मोहम्‍मद सिराज पर गिर सकती है ICC की गाज, बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बीच मंडराया सजा का खतरा! जानें पूरा मामला, Video