ट्रेविस हेड ने आर अश्विन के खिलाफ उड़ाए सात छक्‍के, टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के नाम कमाल का रिकॉर्ड

 ट्रेविस हेड ने आर अश्विन के खिलाफ उड़ाए सात छक्‍के, टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के नाम कमाल का रिकॉर्ड
दूसरे दिन बल्‍लेबाजी के दौरान ट्रेविस

Highlights:

ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन फिफ्टी लगाई

हेड ने आर अश्विन के खिलाफ दो छक्‍के लगाए

अश्विन के खिलाफ हेड के कुल सात छक्‍के

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट में फिफ्टी लगा दी है. पिंक बॉल टेस्‍ट के दूसरे दिन उन्‍होंने पहले सेशन में 67 गेंदों में 53 रन बनाए. इस दौरान हेड ने चार चौके और दो छक्‍के लगाए. हेड ने दोनों सिक्‍स आर अश्विन की बॉल पर लगाए. 47.4 ओवर और 55.5 ओवर में उन्‍होंने गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसी के साथ उनका नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया है.

हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार फिफ्टी के दम पर एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली है. भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन में चार विकेट पर 191 रन बना लिए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया 11 रन से आगे है. हेड 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. हेड ने इस दौरान इतिहास रच दिया है.

हेड के नाम कमाल का रिकॉर्ड

पहले सेशन में अश्विन के खिलाफ दो छक्‍के लगाने के साथ ही हेड ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्‍ट में अश्विन के खिलाफ हेड के कुल सात छक्‍के हो गए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले किसी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज इयान बॉथम थे, उन्‍होंने  दिलीप दोशी के खिलाफ आठ छक्‍के लगाए थे (जहां गेंद दर गेंद रिकॉर्ड उपलब्ध है).  हेड ऐसा करने वाले दूसरे बल्‍लेबाज हैं. 

इससे पहले टीम इंडिया एडिलेड टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी, मगर मिचेल स्‍टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ने 180 रन पर घुटने टेक दिए. स्‍टार्क ने 48 रन पर छह विकेट लिए. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 42 रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए. उन्‍होंने दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को भी पवेलियन भेजा. रेड्डी ने लाबुशेन की पारी को डिनर ब्रेक से पहले  64 रन पर खत्‍म किया. भारतीय बैटिंग की बात करें तो यशस्‍वी जायसवाल मैच की पहली गेंद पर गोल्‍डन डक हो गए. विराट कोहली सात रन और रोहित शर्मा महज तीन रन ही बना पाए. केएल राहुल ने 37 रन, शुभमन गिल ने 31 रन, ऋषभ पंत ने 21 और हर्षित राणा ने 22 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: मोहम्‍मद सिराज पर गिर सकती है ICC की गाज, बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बीच मंडराया सजा का खतरा! जानें पूरा मामला, Video

IND vs AUS : एडिलेड में टीम इंडिया की गेंदबाजी पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, कहा - पिंक बॉल का क्या फायदा जब...

टॉस के लिए देर से आने पर कप्तान को मिली कड़ी सजा, अंपायर हुए परेशान और नहीं निकला मैच का रिजल्ट, वेस्टइंडीज की धरती पर ये क्या हुआ?