भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन यानी मंगलवार को सिर्फ 33.1 ओवर का ही खेल हो गया. खराब मौसम के चलते आठ बार खेल को रोकना पड़ा. पूरे दिन के खेल में दोनों टीमों के प्लेयर्स को कई दफा मैदान के अंदर बाहर करना पड़ा. जिससे खिलाड़ी भी काफी निराश नजर आए. बारिश के इतने खलल के बावजूद इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत है. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 11 से बराबरी पर है. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है.
इस मुकाबले में दो दिन का खेल बचा है. ऐसे में उसकी नजर सीरीज को 21 भी करने पर है. ऑसट्रेलिया की पहली पारी तीसरे दिन 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद तीसरे दिन स्टंप तक टीम इंडिया ने चार विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. खराब मौसम के कारण भारत को सिर्फ 17 ओवर ही खेलने का मौका मिला, मगर इन 17 ओवर में भी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए.
अगले दिन ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
टीम इंडिया की स्थिति को देखते हुए तो उस पर फॉलोऑन का भी खतर मंडरा रहा है. फिलहाल तो टीम इंडिया की नजर फॉलोऑन टालने पर होगी, मगर इससे पहले हर किसी की नजर मौसम पर होगी, जिसने तीन में से दो दिनों को काफी प्रभावित किया और बाकी बचे दो दिनों को लेकर भी टेंशन में डाल दिया है. चौथे दिन यानी 17 दिसंबर और पांचवें दिन के मौसम की बात करें तो दोनों ही दिन मौसम फिर से फैंस और खिलाड़ियों का मजा किरकिरा कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि गाबा टेस्ट के आखिरी दो दिन भी तीसरे दिन की तरह निराश करेंगे.
एक्यूवेदर के अनुसार,ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन बारिश की आशंका काफी ज्यादा है. चौथे दिन 100 फीसदी और आखिरी दिन 89 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. रात में सबसे ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है.दिन के समय बारिश की 20-30 फीसदी आशंका है. मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मैच के आखिरी दिन लोकल समयानुसार दोपहर 1 बजे आंधी की आशंका है. केएल राहुल और रोहित शर्मा चौथे दिन के खेल की शुरुआत केंगे. राहुल 33 रन पर नॉटआउट हैं. जबकि कप्तान रोहित अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.
ये भी पढ़ें-